सहारनपुर: एटीएस और देवबंद पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. देवबंद में बम धमाका करके 31 साल से फरार आतंकी को जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने देवबंद में एक चौराहे पर पुलिसकर्मियों पर बम फेंका था. जिसमें दो पुलिसकर्मी और चार लोग घायल हो गए थे.
1993 में आतंकी नजीर अहमद उर्फ मुस्तफा बानी उर्फ जावेद इकबाल ने देवबंद में पुलिसकर्मियों पर बम फेंका था. बम धमाके में दो पुलिस कर्मियों समेत 4 लोग घायल हो गए थे. 1994 में मुस्तफा बानी को कोर्ट से जमानत मिल गई थी. उस समय आतंकी मुस्तफा बानी जमानत पर बाहर आया था और तब से वह फरार चल रहा था. पुलिस उसकी 31 साल से तलाश कर रही थी. ATS ने गिरफ्तारी के बाद उसे देवबन्द पुलिस को सौंप दिया है.
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि एटीएस और देवबंद पुलिस ने संयुक्त रूप से आरोपी मुस्तफा को गिरफ्तार किया है. एटीएस और देवबंद पुलिस जम्मू कश्मीर पहुंच गई थी. आतंकी को वहां गिरफ्तार कर सहारनपुर लाया गया है. जिसको अदालत में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा. पूछताछ में पता चला है कि पकड़ा गया आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन संगठन का सक्रिय सदस्य है. सहारनपुर पुलिस ने आतंकी मुस्तफा बानी पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था.
ये भी पढ़ेंः यूपी के 67 लाख लोगों ने आज तक जमा नहीं किया बिजली बिल; 5000 करोड़ से ज्यादा का है बकाया