ETV Bharat / state

रिटायर्ड फौजी ने छात्रों से भरी टूरिस्ट बस पर बरसा दीं अंधाधुंध गोलियां, डिलीवरी ब्वॉय से कर रहा था झगड़ा, टोकने पर खो बैठा आपा

Firing on Tourist Bus in Meerut : रिटायर्ट फौजी की कार से फूड डिलीवरी ब्वाॅय की बाइक टकराने के बाद विवाद में वारदात हुई.

आरोपी रिटायर्ड फौजी.
आरोपी रिटायर्ड फौजी. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

मेरठ : दिल्ली देहरादून हाईवे पर देर रात को एक रिटायर्ड फौजी ने टूरिस्ट बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. टूरिस्ट बस पर में छात्र सवार थे जो कि मसूरी से घूमकर ग्रेटर नोएडा जा रहे थे. बस में सवार स्टूडेंट्स का कसूर इतना था कि उन्होंने सड़क पर एक डिलीवरी ब्वाॅय से बहस कर रहे रिटायर्ड फौजी को शांत कराने का प्रयास किया था.

Firing on Tourist Bus in Meerut. (Video Credit : ETV Bharat)



मेरठ में रविवार रात एनएच 58 पर एक रिटायर्ड फौजी की दबंगई का मामला सामने आया. बताया गया कि रिटायर्ड फौजी नितिन सिरोही की कार से एक फूड डिलीवरी ब्वाॅय की बाइक टकरा गई थी. इसको लेकर फौजी बाइक सवार को बीच सड़क पर विवाद कर रहा था. जिस वजह से वहां जाम लग गया था. इसी बीच पीछे जाम में फंसी एक टूरिस्ट बस से उतरे कुछ छात्रों ने बीच बचाव का प्रयास किया. इस पर फौजी और भड़क गया और टूरिस्ट बस पर फायरिंग शुरू कर दी. टूरिस्ट बस में करीब ज्यादातर छात्र और युवक थे जो मसूरी से घूमकर आ रहे थे. अंधाधुंध गोलीबारी में एक गोली एक छात्र के पेट को छूकर निकल गई. इसके चलते वहां दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. वारदात की सूचना किसी ने 112 नंबर पर दी. इसके पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली और आरोपी कार चालक नितिन सिरोही को हिरासत में ले लिया.

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि फायरिंग और हंगामे की सूचना पर थानाध्यक्ष मुन्नेश सिंह मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे थे. सभी स्टूडेंट्स ग्रेटर नोएडा केसीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज के हैं. 18 छात्रों का ग्रुप 14 नवंबर को ग्रेटर नोएडा से उत्तराखंड के लिए बस बुक करके टूर पर गए थे. बस के चालक अनुज गुर्जर ने बताया है कि पल्लवपुरम फेस दो के सामने फ्लाईओवर के ऊपर एक कार चालक डिलीवरी ब्वाॅय से अभद्र व्यवहार कर रहा था. इससे जाम लग गया था. छात्रों ने विरोध किया तो कार चालक ने पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान एक गोली छात्र हृदय गुप्ता के पेट को छूकर निकल गई है. हालांकि छात्र को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी है.

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि आरोपी कार चालक सुपरटेक कॉलोनी थाना पल्लवपुरम में रहता है. वह मूलरूप से बुलंदशहर जिले के सैदपुर गांव का रहने वाला है. आर्मी से रिटायर होने के बाद एक प्राइवेट गार्ड के रूप में नौकरी करता है. फूड मैन अनिरुद्ध शर्मा भूनी के रहने वाला है. नितिन सिरोही और फूड डिलीवरी ब्वाॅय को भी हिरासत में ले लिया गया है. बस चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : बच्चों से भरी स्कूल बस पर बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, ड्राइवर की बहादुरी से बची जान - Saharanpur Firing

यह भी पढ़ें : Firing On Bus: स्कूल बस पर फायरिंग करने वाले तीन छात्र गिरफ्तार, 25 बच्चे बाल-बाल बचे थे

मेरठ : दिल्ली देहरादून हाईवे पर देर रात को एक रिटायर्ड फौजी ने टूरिस्ट बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. टूरिस्ट बस पर में छात्र सवार थे जो कि मसूरी से घूमकर ग्रेटर नोएडा जा रहे थे. बस में सवार स्टूडेंट्स का कसूर इतना था कि उन्होंने सड़क पर एक डिलीवरी ब्वाॅय से बहस कर रहे रिटायर्ड फौजी को शांत कराने का प्रयास किया था.

Firing on Tourist Bus in Meerut. (Video Credit : ETV Bharat)



मेरठ में रविवार रात एनएच 58 पर एक रिटायर्ड फौजी की दबंगई का मामला सामने आया. बताया गया कि रिटायर्ड फौजी नितिन सिरोही की कार से एक फूड डिलीवरी ब्वाॅय की बाइक टकरा गई थी. इसको लेकर फौजी बाइक सवार को बीच सड़क पर विवाद कर रहा था. जिस वजह से वहां जाम लग गया था. इसी बीच पीछे जाम में फंसी एक टूरिस्ट बस से उतरे कुछ छात्रों ने बीच बचाव का प्रयास किया. इस पर फौजी और भड़क गया और टूरिस्ट बस पर फायरिंग शुरू कर दी. टूरिस्ट बस में करीब ज्यादातर छात्र और युवक थे जो मसूरी से घूमकर आ रहे थे. अंधाधुंध गोलीबारी में एक गोली एक छात्र के पेट को छूकर निकल गई. इसके चलते वहां दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. वारदात की सूचना किसी ने 112 नंबर पर दी. इसके पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली और आरोपी कार चालक नितिन सिरोही को हिरासत में ले लिया.

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि फायरिंग और हंगामे की सूचना पर थानाध्यक्ष मुन्नेश सिंह मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे थे. सभी स्टूडेंट्स ग्रेटर नोएडा केसीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज के हैं. 18 छात्रों का ग्रुप 14 नवंबर को ग्रेटर नोएडा से उत्तराखंड के लिए बस बुक करके टूर पर गए थे. बस के चालक अनुज गुर्जर ने बताया है कि पल्लवपुरम फेस दो के सामने फ्लाईओवर के ऊपर एक कार चालक डिलीवरी ब्वाॅय से अभद्र व्यवहार कर रहा था. इससे जाम लग गया था. छात्रों ने विरोध किया तो कार चालक ने पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान एक गोली छात्र हृदय गुप्ता के पेट को छूकर निकल गई है. हालांकि छात्र को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी है.

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि आरोपी कार चालक सुपरटेक कॉलोनी थाना पल्लवपुरम में रहता है. वह मूलरूप से बुलंदशहर जिले के सैदपुर गांव का रहने वाला है. आर्मी से रिटायर होने के बाद एक प्राइवेट गार्ड के रूप में नौकरी करता है. फूड मैन अनिरुद्ध शर्मा भूनी के रहने वाला है. नितिन सिरोही और फूड डिलीवरी ब्वाॅय को भी हिरासत में ले लिया गया है. बस चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : बच्चों से भरी स्कूल बस पर बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, ड्राइवर की बहादुरी से बची जान - Saharanpur Firing

यह भी पढ़ें : Firing On Bus: स्कूल बस पर फायरिंग करने वाले तीन छात्र गिरफ्तार, 25 बच्चे बाल-बाल बचे थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.