गोरखपुरः जिले के चौरी-चौरा के ब्रह्मपुर ब्लॉक में वार्ड संख्या-60 और वार्ड संख्या-61 जिला पंचायत सदस्यों रवि निषाद और कोदई निषाद के समर्थकों ने जमकर बवाल किया था. आरोप है कि जीत का प्रमाण पत्र हारे हुए प्रत्याशियों को दे दिया गया था. इस पर दोनों जिला पंचायत सदस्यों के समर्थकों ने बीते बुधवार को नई बाजार क्षेत्र में जमकर बवाल किया था. पुलिस चौकी में रखी गाड़ियों और पीएसी बस को आग के हवाले कर दिया. नई बाजार में हुए इस मामले में नया मोड़ आ गया है. वार्ड संख्या 61 के कोदई निषाद ने एक वीडियो जारी कर उपद्रवियों को अपना समर्थक मानने से इनकार कर दिया है.
नई बाजार में सपा के गुंडों ने भड़काई हिंसा
चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र के वार्ड संख्या-61 जिला पंचायत सदस्य कोदई निषाद के जीत के प्रमाण पत्र में धांधली कर दूसरे प्रत्याशी को जीत प्रमाण पत्र देने के बाद नई बाजार में उपद्रव करने वालों समर्थकों को अपना समर्थक मनाने से इनकार कर दिया है. कोदई निषाद ने नई बाजार चौकी में आगजनी, पीएसी बस में आग, सहित पूरे क्षेत्र में उपद्रव करने वालों को सपा का गुंडा और विरोधी पक्ष के लोगों की करतूत करार दिया है. कोदई निषाद ने कहा है उनके समर्थक शांति रूप से धरना दे रहे थे.
इसे भी पढ़ें- मंगलसूत्र ने तुड़वा दी शादी, परिजनों संग वापस लौटी
वीडियो के आधार पर पुलिस उपद्रवियों की कर रही गिरफ्तारी
एसएसपी के आदेश पर कई टीमें गिरफ्तारी करने के लिए वीडियो और मुखबिर को केंद्र बनाकर युध्द स्तर पर लगी हुई हैं. इसमें पुलिस ने घटना के 24 घण्टे के अंदर 18 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.