ETV Bharat / state

किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर बोलीं- सीएम योगी ने किन्नरों के हक में लिए कई फैसले - किन्नर अखाड़ा

गोरखपुर में किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा है कि किन्नरों के उत्थान और उनके अधिकारी के लिए सीएम योगी ने जो निर्णय लिए हैं अबतक कोई अन्य प्रदेश सरकार नहीं ले सकी है. ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की.

किन्नर अखाड़ा महामंडलेश्वर.
किन्नर अखाड़ा महामंडलेश्वर.
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 12:59 PM IST

गोरखपुर: किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा है कि किन्नरों के उत्थान और उनके अधिकारी के लिए सीएम योगी ने जो निर्णय लिए हैं अबतक कोई अन्य प्रदेश सरकार नहीं ले सकी है. सीएम योगी ने किन्नरों को उनके पैतृक संपत्ति में हक के अधिकार का कानून दिया है. यही नहीं नोएडा में रेनबो मेट्रो का संचालन कंप्लीट किन्नर समाज के लोगों के हाथ में है. इसके अलावा सुरक्षा और सम्मान सब योगी जी दे रहे हैं.

महामंडलेश्वर ने कहा कि योगी सिर्फ किन्नरों के लिए ही नहीं सर्व समाज के लिए काम कर रहे हैं तभी तो उनके नाम का आज देश-प्रदेश में डंका बज रहा है. लक्ष्मी त्रिपाठी अपने और समाज के प्रबुद्ध लोगों के बुलावे पर गोरखपुर दौरे पर थीं, जहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान जब उनसे सवाल हुआ कि योगी की तारीफ में इतने पुल बांधने के बाद आपका राजनीति में उतरने का कोई इरादा तो नहीं तो उन्होंने इससे साफ इनकार किया, लेकिन इसके साथ यह जरूर कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे योगी के लिए प्रचार करने से पीछे नहीं हटूंगी क्योंकि योगी विकास पुरुष हैं. उन्होंने पूरे गोरखपुर के साथ प्रदेश में विकास का माहौल बनाया है. बंद चीनी मिलों की जगह नई मिलों को स्थापित कराया है.

किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर से बातचीत.

लक्ष्मी त्रिपाठी ने किन्नरों का अखाड़ा बनाने की जरूरत के सवाल पर कहा कि उनका समाज सनातनी है. सनातन ही उनका धर्म है, लेकिन उनका समाज इससे कुछ विमुख हो रहा था, इसलिए उन्होंने लड़ाई लड़ी और सनातन धर्म की पताका को बुलंद कर रही हैं. उन्होंने कहा कि उनके अखाड़े को मान्यता मिली. साधु-संतों ने उन्हें स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि महाराज की मौत का उन्हें बहुत दुख है. बाघम्बरी पीठ में ऐसी दूसरी घटना है. इसलिए सीएम योगी ने इसमें जो सीबीआई जांच की सिफारिश की है उससे न्याय की उम्मीद है. अपने तीन दिवसीय प्रवास पर आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी त्रिपाठी गोरखपुर की सभी प्रमुख धार्मिक पीठों तक पहुंचीं. उन्होंने बाबा गोरखनाथ के दर्शन किए. जटाशंकर गुरुद्वारा गईं. सूर्यकुंड धाम सरोवर भी पहुंचकर लोगों के बीच स्नेह बांटा. इस दौरान शहर के बुद्धिजीवियों, व्यापारियों ने उनका खूब आदर-सम्मान किया. उनके साथ प्रयागराज की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी और अन्य पदाधिकारी भी थीं.

इसे भी पढ़ें: यूपी कैबिनेट विस्तार और गन्ना मूल्य बढ़ोत्तरी पर मायावती का हमला, कहा- काम समझने तक लागू हो जाएगी आचार संहिता

गोरखपुर के बांसगांव की मूल रहने वाली लक्ष्मी त्रिपाठी शैक्षिक रूप से काफी मजबूत हैं. हिंदी-अंग्रेजी, भोजपुरी के अलावा उनकी कुछ और भाषाओं पर भी पकड़ है. उन्होंने हिन्दू शब्द पर भी टिपण्णी करते हुए कहा कि सिंधु के उसपार रहने वाले हिन्दू कहलाए हम तो सनातनी हैं. वह समाज में खुशहाली देखने की इच्छा रखती हैं, इसलिए उसके लिए हर सम्भव प्रयास में भी जुटीं है. उन्होंने कहा कि नवरात्रि के पावन समय में उनके घरों में भी विशेष पूजा-अर्चना होती है, लेकिन गोरखपुर में महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी की देख-रेख में एक सप्ताह तक हवन-पूजन का विशेष कार्यक्रम चलाया जाएगा. इसमें संत समाज के साथ अन्य गणमान्य भी शामिल होंगे. इस दौरान व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुष्प दंत जैन ने भी महामंडलेश्वर लक्ष्मी त्रिपाठी का सम्मान किया और उनके अभियान को भी सफल बनाने में जुटने का भरोसा दिलाया.

गोरखपुर: किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा है कि किन्नरों के उत्थान और उनके अधिकारी के लिए सीएम योगी ने जो निर्णय लिए हैं अबतक कोई अन्य प्रदेश सरकार नहीं ले सकी है. सीएम योगी ने किन्नरों को उनके पैतृक संपत्ति में हक के अधिकार का कानून दिया है. यही नहीं नोएडा में रेनबो मेट्रो का संचालन कंप्लीट किन्नर समाज के लोगों के हाथ में है. इसके अलावा सुरक्षा और सम्मान सब योगी जी दे रहे हैं.

महामंडलेश्वर ने कहा कि योगी सिर्फ किन्नरों के लिए ही नहीं सर्व समाज के लिए काम कर रहे हैं तभी तो उनके नाम का आज देश-प्रदेश में डंका बज रहा है. लक्ष्मी त्रिपाठी अपने और समाज के प्रबुद्ध लोगों के बुलावे पर गोरखपुर दौरे पर थीं, जहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान जब उनसे सवाल हुआ कि योगी की तारीफ में इतने पुल बांधने के बाद आपका राजनीति में उतरने का कोई इरादा तो नहीं तो उन्होंने इससे साफ इनकार किया, लेकिन इसके साथ यह जरूर कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे योगी के लिए प्रचार करने से पीछे नहीं हटूंगी क्योंकि योगी विकास पुरुष हैं. उन्होंने पूरे गोरखपुर के साथ प्रदेश में विकास का माहौल बनाया है. बंद चीनी मिलों की जगह नई मिलों को स्थापित कराया है.

किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर से बातचीत.

लक्ष्मी त्रिपाठी ने किन्नरों का अखाड़ा बनाने की जरूरत के सवाल पर कहा कि उनका समाज सनातनी है. सनातन ही उनका धर्म है, लेकिन उनका समाज इससे कुछ विमुख हो रहा था, इसलिए उन्होंने लड़ाई लड़ी और सनातन धर्म की पताका को बुलंद कर रही हैं. उन्होंने कहा कि उनके अखाड़े को मान्यता मिली. साधु-संतों ने उन्हें स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि महाराज की मौत का उन्हें बहुत दुख है. बाघम्बरी पीठ में ऐसी दूसरी घटना है. इसलिए सीएम योगी ने इसमें जो सीबीआई जांच की सिफारिश की है उससे न्याय की उम्मीद है. अपने तीन दिवसीय प्रवास पर आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी त्रिपाठी गोरखपुर की सभी प्रमुख धार्मिक पीठों तक पहुंचीं. उन्होंने बाबा गोरखनाथ के दर्शन किए. जटाशंकर गुरुद्वारा गईं. सूर्यकुंड धाम सरोवर भी पहुंचकर लोगों के बीच स्नेह बांटा. इस दौरान शहर के बुद्धिजीवियों, व्यापारियों ने उनका खूब आदर-सम्मान किया. उनके साथ प्रयागराज की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी और अन्य पदाधिकारी भी थीं.

इसे भी पढ़ें: यूपी कैबिनेट विस्तार और गन्ना मूल्य बढ़ोत्तरी पर मायावती का हमला, कहा- काम समझने तक लागू हो जाएगी आचार संहिता

गोरखपुर के बांसगांव की मूल रहने वाली लक्ष्मी त्रिपाठी शैक्षिक रूप से काफी मजबूत हैं. हिंदी-अंग्रेजी, भोजपुरी के अलावा उनकी कुछ और भाषाओं पर भी पकड़ है. उन्होंने हिन्दू शब्द पर भी टिपण्णी करते हुए कहा कि सिंधु के उसपार रहने वाले हिन्दू कहलाए हम तो सनातनी हैं. वह समाज में खुशहाली देखने की इच्छा रखती हैं, इसलिए उसके लिए हर सम्भव प्रयास में भी जुटीं है. उन्होंने कहा कि नवरात्रि के पावन समय में उनके घरों में भी विशेष पूजा-अर्चना होती है, लेकिन गोरखपुर में महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी की देख-रेख में एक सप्ताह तक हवन-पूजन का विशेष कार्यक्रम चलाया जाएगा. इसमें संत समाज के साथ अन्य गणमान्य भी शामिल होंगे. इस दौरान व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुष्प दंत जैन ने भी महामंडलेश्वर लक्ष्मी त्रिपाठी का सम्मान किया और उनके अभियान को भी सफल बनाने में जुटने का भरोसा दिलाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.