गोरखपुर : चौरी चौरा में बुधवार को नगर पंचायत मुंडेरा बाजार से भोपा बाजार मुख्य कस्बे तक खाटू श्याम की निशान पद यात्रा निकाली गई. फाल्गुन महोत्सव का आयोजन चौरी चौरा में दशकों से हो रहा है. बुधवार को यहां खाटू श्याम की भव्य झांकी निकाली गई, जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया.
तीन दशकों से चला आ रहा फाल्गुन महोत्सव
गोरखपुर जिले के चौरी चौरा में पिछले दिन दशक से अधिक समय से नगर पंचायत मुंडेरा बाजार में गुड पड़ाव में होली से पहले खाटू श्याम की पूजा के लिए आयोजन होता है. इसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से कलाकारों को बुलाया जाता है. इस दौरान श्रीकृष्ण लीला, भजन, कीर्तन के साथ-साथ कई बड़े आयोजन और निशान यात्रा निकाली जाती है.
इसे भी पढ़ें- पब्लिसिटी, ब्रांडिंग और मार्केटिंग से सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट चढ़ेगा परवान
श्याम परिवार के नेतृत्व में निकाली गई यात्रा
श्याम परिवार के नेतृत्व में हाथी, घोड़ा, ऊंट को सजाकर कई किलोमीटर की खाटू श्याम की पदयात्रा निकाली गई. इसमें हजारों की संख्या में पुरुष, महिलाएं, बालिकाएं और नन्हे कलाकारों ने हिस्सा लिया. पदयात्रा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. कई दारोगा और पुलिस के जवान यात्रा को सकुशल संम्पन्न कराने के लिए लगाए गए थे. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि खाटू श्याम जी के झांकी के दौरान होली से पहले फाल्गुन महोत्सव का आयोजन पिछले कई दशकों से हो रहा है. इस कार्यक्रम के आयोजन समिति में पंकज लाठ, अतुल अग्रवाल, बबल लाठ, विनोद लाठ, अजय लाठ, मनीष सिंघानिया, जेपी गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.