गोरखपुर : लोकसभा गोरखपुर क्षेत्र में प्रसपा प्रत्याशी श्याम नारायण यादव के पक्ष में पहुंचे प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री जय प्रकाश यादव ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने शिवपाल सिंह यादव को गरीबों का मसीहा बताया और कहा कि वे हमेशा गरीबों, किसानों, मजलुमों की आवाज बने हैं. यही कारण है कि अपने आप को राष्ट्रीय पार्टी बताने वाली सपा ने केवल 37 से 38 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं तो वहीं प्रसपा ने 71 उम्मीदवारों को लोकसभा चुनाव में उतार कर ये संदेश दिया है कि प्रसपा का जनाधार प्रदेश में ही नहीं देश में भी बढ़ा है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी एक अवसरवादी, स्वार्थी और यादव विरोधी पार्टी है.
वार्ता के दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री जय प्रकाश यादव ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और पीस पार्टी के गठबंधन के प्रत्याशी जहां भी चुनाव लड़ रहे हैं. पूरे दमखम के साथ मैदान में हैं. पार्टी ने किसानों, कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों को उम्मीदवार बनाने में तरजीह दी है.
उन्होंने कहा कि अपने को राष्ट्रीय पार्टी कहने वाली समाजवादी पार्टी ने केवल लोकसभा में 37 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं जिनमें अधिकतर बाहरी और पूंजीपति शामिल हैं. वहीं प्रसपा ने 71 उम्मीदवार को उतार कर यह साबित कर दिया है कि शिवपाल की नीतियां लोगों को भा रही हैं और जनता उन्हें समर्थन देने जा रही है.