गोरखपुर : प्रदेश सरकार में समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण गुरुवार को गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी यूपी में 80 में से 80 सीटों पर विजय हासिल करेगी. सांसद एक लाख वोटों से जीत हासिल कर सदन में पहुंचेंगे. केंद्र व प्रदेश की मोदी-योगी सरकार ने लोगों में विश्वास जगाने का कार्य किया है. जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया है.
कल होना है क्षेत्रीय सम्मेलन : भारतीय पुलिस सेवा में अफसर रहे असीम अरुण कन्नौज से बीजेपी के विधायक हैं. वह दलित वर्ग से आते हैं. गोरखपुर में 3 नवंबर को अनुसूचित मोर्चा का क्षेत्रीय सम्मेलन होने जा रहा है. इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. सम्मेलन को लेकर प्रदेश के बड़े दलित नेता गोरखपुर पहुंच रहे हैं. असीम अरुण समाज कल्याण राज्य मंत्री के रूप में इसमें शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर वह गोरखपुर पहुंचे. वह दलित वर्ग को यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि बीजेपी कैसे दलित समाज का उत्थान करने में जुटी है.
तीसरी बार मोदी को पीएम बनाएगी जनता : मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री ने इंडिया गठबंधन पर भी तगड़ा हमला बोला. कहा कि इस गठबंधन के पास बताने और करने के लिए कुछ नहीं है. वे केवल मोदी को सत्ता से उखाड़ फेंकने की बात करते हैं. इस गठबंधन का यह सपना पूरा होने वाला नहीं है. नरेंद्र मोदी अपने साढ़े नौ साल के कार्यकाल में देश और समाज के भीतर हर वर्ग में विश्वास जगाने में सफल रहे हैं. देश की जनता, मतदाता के रूप में तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएगी. ऐसा माहौल दिखाई दे रहा है.
आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना : मंत्री असीम अरुण ने कहा कि देश के पांच राज्यों में चुनाव होने जा रहा है. इसमें भी भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बनाने में कामयाब रहेगी. राजस्थान में चुनावी अभियान से जोड़ा गया है. कोटा क्षेत्र में वह अपना कार्य कर रहे हैं. ऐसा देखने को मिल रहा है कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में काफी निचले स्तर पर, जीवन जी रहे लोगों तक पहुंच बनाने में कामयाब हुई है. इससे चुनावी जीत पक्की दिखाई दे रही है. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी हमला बोला और कहा कि, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने की बात करने वाली केजरीवाल सरकार ने, आबकारी नीति और शराब की दुकानों के लाइसेंस देने में जो हेराफेरी की है, उसी का परिणाम है कि उनके पूर्व उप मुख्यमंत्री जेल में है. मामले में कई अन्य पर भी कार्रवाई हो सकती है.
यह भी पढ़ें : मंत्री असीम अरुण बोले, अखिलेश यादव खुद देख लें अपना सोशल मीडिया हैंडल तो आ जाएगी शर्म