ETV Bharat / state

गोरखपुर: करंट लगने से पति-पत्नी समेत बेटे की मौत, बेटी की हालत गंभीर

author img

By

Published : Sep 26, 2019, 11:32 AM IST

यूपी के गोरखपुर जिले में करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोग झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने पति-पत्नी समेत बेटे को मृत घोषित कर दिया जबकि बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है.

मृतक पति पत्नी और पुत्र (फाइल फोटो).

गोरखपुर: जनपद के गुलरिहा इलाके जैनपुर गांव में उस वक्त कोहराम मच गया जब एक ही परिवार के चार लोग बिजली के करंट की चपेट आने से बुरी तरह झुलस गए. स्थानीय लोग झुलसे लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले गए, जहां चिकित्सकों ने माता-पिता समेत पुत्र को मृत घोषित कर दिया. गुलरिहा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना के बारे में जानकारी देती मृतक की बड़ी बेटी.
जनपद के गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जैनपुर के बगहिया टोला निवासी सम्भु निषाद पुत्र नगई, अपने परिवार के साथ रात करीब 7.45 बजे अपने घर में आराम कर रहे थे. घर के मेनगेट पर लोहे का चौनल लगा है. घर के बाहर रोशनी के लिए उसी चैनल के रास्ते पतला तार से बल्ब को सप्लाई दी गई थी. जिसका तार गेट खोलने बंद करने की रगड़ से कट गया था. इसे भी पढे़ं- लखनऊ: दारोगा ने दी धमकी- 'रोज करूंगा चालान, बंद करा दूंगा बाटी चोखा बेचना', हो गये सस्पेंड
करंट की चपेट में आया पूरा परिवार
सम्भु निषाद की 13 वर्षीय पुत्री प्याज का छिलका फेंकने जैसे ही चैनल गेट के बाहर निकली वैसे ही बिजली करंट के चपेट में आ गई. पिता सुभाष उसको छुड़ाने गया तो उसको भी करंट ने अपनी चपेट में ले लिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची माता कुसुम देवी भी करंट की चपेट में आ गई. पुत्र अजय माता-पिता और बहन को छुडाने दौड़कर वहां पहुंचा और छुड़ाने के प्रयास के दौरान वह भी बिजली करंट की चपेट में आ गया.

इसे भी पढे़ं- तेजस में यात्रियों को मिलेगा एक आधुनिक गाड़ी का पूरा अनुभव :अश्विनी श्रीवास्तव

करंट से माता-पिता और पुत्र की मौत
घर के अन्य लोगों का शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और घर के मेन कनेक्शन तार को लाठी-डंडे से तोड़ दिया. झुलसे लोगों को निजी साधन से बीआरडी मेडिकल कालेज ले गए. जहां चिकित्सकों ने 45 वर्षीय पिता सम्भु, 42 वर्षीय माता कुसुम देवी, 15 वर्षीय पुत्र अजय को मृत घोषित कर दिया. बुरी तरह झुलसी13 वर्षीय प्रतिमा का इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है.

गोरखपुर: जनपद के गुलरिहा इलाके जैनपुर गांव में उस वक्त कोहराम मच गया जब एक ही परिवार के चार लोग बिजली के करंट की चपेट आने से बुरी तरह झुलस गए. स्थानीय लोग झुलसे लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले गए, जहां चिकित्सकों ने माता-पिता समेत पुत्र को मृत घोषित कर दिया. गुलरिहा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना के बारे में जानकारी देती मृतक की बड़ी बेटी.
जनपद के गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जैनपुर के बगहिया टोला निवासी सम्भु निषाद पुत्र नगई, अपने परिवार के साथ रात करीब 7.45 बजे अपने घर में आराम कर रहे थे. घर के मेनगेट पर लोहे का चौनल लगा है. घर के बाहर रोशनी के लिए उसी चैनल के रास्ते पतला तार से बल्ब को सप्लाई दी गई थी. जिसका तार गेट खोलने बंद करने की रगड़ से कट गया था. इसे भी पढे़ं- लखनऊ: दारोगा ने दी धमकी- 'रोज करूंगा चालान, बंद करा दूंगा बाटी चोखा बेचना', हो गये सस्पेंड
करंट की चपेट में आया पूरा परिवार
सम्भु निषाद की 13 वर्षीय पुत्री प्याज का छिलका फेंकने जैसे ही चैनल गेट के बाहर निकली वैसे ही बिजली करंट के चपेट में आ गई. पिता सुभाष उसको छुड़ाने गया तो उसको भी करंट ने अपनी चपेट में ले लिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची माता कुसुम देवी भी करंट की चपेट में आ गई. पुत्र अजय माता-पिता और बहन को छुडाने दौड़कर वहां पहुंचा और छुड़ाने के प्रयास के दौरान वह भी बिजली करंट की चपेट में आ गया.

इसे भी पढे़ं- तेजस में यात्रियों को मिलेगा एक आधुनिक गाड़ी का पूरा अनुभव :अश्विनी श्रीवास्तव

करंट से माता-पिता और पुत्र की मौत
घर के अन्य लोगों का शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और घर के मेन कनेक्शन तार को लाठी-डंडे से तोड़ दिया. झुलसे लोगों को निजी साधन से बीआरडी मेडिकल कालेज ले गए. जहां चिकित्सकों ने 45 वर्षीय पिता सम्भु, 42 वर्षीय माता कुसुम देवी, 15 वर्षीय पुत्र अजय को मृत घोषित कर दिया. बुरी तरह झुलसी13 वर्षीय प्रतिमा का इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है.

Intro:गोरखपुर के गुलरिहा इलाके में करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोग झुलस गए। मेडिकल कालेज के चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया है. वही बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है. मौत की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया.

पिपराइच गोरखपुर: जनपद के गुलरिहा इलाके जैनपुर गांव में उस वक्त कोहराम मच गया जब एक ही परिवार के चार लोग विद्युत करंट की चपेट आने से बुरी तरह झुलस गये. स्थानीय लोग झुलसे लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले गए. वहां चिकित्सकों ने माता पिता और पुत्र को मृत घोषित कर दिया. गुलरिहा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाऊस भेज दिया.
Body:जनपद के गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जैनपुर के बगहिया टोला निवासी सम्भु निषाद पुत्र नगई 45 वर्ष, अपने परिवार के साथ रात करीब पवने आठ बजे अपने ही घर में आराम कर रहे थे. घर की महिलाएं भोजन पका रही थीं. घर के मेनगेट पर लोहे का चौनल लगा है. घर के बाहर रोशनी के लिए उसी चैनल के रास्ते पतला तार दौड़ा कर एक बल्ब को सप्लाई दी गई थी. जिसका तार गेट खोलने बंद करने की रगड़ से कट गया था. सम्भु निषाद की 13 वर्षीय पुत्री प्याज का छिलका फेकने जैसे ही चैनल गेट के बाहर निकली वैसे ही विद्युत करंट के चपेट में आ गई. पिता सुभाष
उसको छुडाने गया तो उसको भी पकड़ लिया माता कुसुम देबी पहूंची तो वो भी चपेट में आ गई. पुत्र अजय माता पिता और बहन को छुडाने दौड़ कर गया वहां पहूंचा और छुडाने के लिए कोशिश किया वह भी विद्युत करंट की चपेट में आ गया. घर के अन्य लोगों की शोर सुनकर पढोसी वहां पहूंचे. घर के मेन कनेक्शन तार पर लाठी डंडे से पीट कर तार को छटका दिया. झुलसे लोगों को निजी साधन से बीआरडी मेडिकल कालेज ले गए वहां चिकित्सकों ने पिता सम्भु, माता कुसुम देबी 42 वर्ष, पुत्र अजय 15 वर्ष को मृत घोषित कर दिया.Conclusion:
&जिन्दगी और मौत से जूझ रही प्रतिमा&

13 वर्षीय प्रतिमा ऊर्फ गुडिया मृतक सम्भु की बेटी बुरी तरह झुलस गई है जिन्दगी और मौत जंग लड़ रही है. उसका इलाज मेडिकल कालेज में कराया जा रहा है. खबर लिखने तक उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

&परिवार के तीन लोगों के मौत से गांव में कोहराम मच गया&
गांव के लोगों में एक ही परिवार के तीन लोगों के मौत की सूचना आग की तरह फैल गई. पूरा गांव मातम में बदल गया. घटना की जानकारी मिलने पर नात रिस्तेदार भी वहां पहूंचे. बड़ी बेटी रीना का दहाड़ मार कर रोना चीखना चिल्लाना देख लोगों का कलेजा फट जारहा था. बता दें मृतक के तीन लड़का दो लड़ी है. सम्भु मजदूरी करके अपना और परिवार का भरणपोषण करता था. उसके बड़े बेटे उमेश और अखिलेश का रो रो कर बुरा हाल.है. किसी बच्चे का विवाह नही हुआ है.

बाइट- रीना (मृतिक की बड़ी बेटी)

रफिउल्लाह अन्सारी--8318103822
Etv भारत पिपराइच गोरखपुरः
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.