गोरखपुर: जनपद के गुलरिहा इलाके जैनपुर गांव में उस वक्त कोहराम मच गया जब एक ही परिवार के चार लोग बिजली के करंट की चपेट आने से बुरी तरह झुलस गए. स्थानीय लोग झुलसे लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले गए, जहां चिकित्सकों ने माता-पिता समेत पुत्र को मृत घोषित कर दिया. गुलरिहा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना के बारे में जानकारी देती मृतक की बड़ी बेटी. जनपद के गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जैनपुर के बगहिया टोला निवासी सम्भु निषाद पुत्र नगई, अपने परिवार के साथ रात करीब 7.45 बजे अपने घर में आराम कर रहे थे. घर के मेनगेट पर लोहे का चौनल लगा है. घर के बाहर रोशनी के लिए उसी चैनल के रास्ते पतला तार से बल्ब को सप्लाई दी गई थी. जिसका तार गेट खोलने बंद करने की रगड़ से कट गया था. इसे भी पढे़ं- लखनऊ: दारोगा ने दी धमकी- 'रोज करूंगा चालान, बंद करा दूंगा बाटी चोखा बेचना', हो गये सस्पेंडकरंट की चपेट में आया पूरा परिवारसम्भु निषाद की 13 वर्षीय पुत्री प्याज का छिलका फेंकने जैसे ही चैनल गेट के बाहर निकली वैसे ही बिजली करंट के चपेट में आ गई. पिता सुभाष उसको छुड़ाने गया तो उसको भी करंट ने अपनी चपेट में ले लिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची माता कुसुम देवी भी करंट की चपेट में आ गई. पुत्र अजय माता-पिता और बहन को छुडाने दौड़कर वहां पहुंचा और छुड़ाने के प्रयास के दौरान वह भी बिजली करंट की चपेट में आ गया. इसे भी पढे़ं- तेजस में यात्रियों को मिलेगा एक आधुनिक गाड़ी का पूरा अनुभव :अश्विनी श्रीवास्तव
करंट से माता-पिता और पुत्र की मौत
घर के अन्य लोगों का शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और घर के मेन कनेक्शन तार को लाठी-डंडे से तोड़ दिया. झुलसे लोगों को निजी साधन से बीआरडी मेडिकल कालेज ले गए. जहां चिकित्सकों ने 45 वर्षीय पिता सम्भु, 42 वर्षीय माता कुसुम देवी, 15 वर्षीय पुत्र अजय को मृत घोषित कर दिया. बुरी तरह झुलसी13 वर्षीय प्रतिमा का इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है.