गोरखपुर: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ गोरखनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया. उसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण कर उसे निहारा और यहां की सुंदरता और समृद्धशाली परंपरा से भी परिचित हुए. इस दौरान राज्यपाल का मंदिर प्रबंधन के द्वारा स्वागत भी किया गया.
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर अपने निजी दौर पर गोरखपुर आए हुए हैं. जहां उन्होंने गोरखनाथ मंदिर का दर्शन पूजन किया. इस दौरान उन्होंने गोरखनाथ मंदिर के विजिटर बुक में लिखा कि श्री गोरक्षनाथ मंदिर आकर उनका मन प्रफुल्लित हो गया है. यह पीठ परंपरा, संस्कृति और धरोहर का दर्शन कराती है.
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रणेता और योगी आदित्यनाथ के गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया और आगंतुक बुक में मंदिर और महंत के क्रियाकलापों की जमकर प्रशंसा की.
महादेव की नगरी काशी में विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती को देखने के लिए देशी ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग आते हैं. इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर सहपत्नी काशी पहुंचे. इसके पहले जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, राजनाथ सिंह, अमित शाह जैसी तमाम हस्तियां मां गंगा की आरती देख चुकी हैं.
इसे भी पढे़ं- राज्यपाल ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से की ऊना के औद्योगिक संघ से बातचीत, SP व DC भी रहे मौजूद