गोरखपुर: बिना हेलमेट लगाए सड़कों पर निकलना शहर के युवाओं को ट्रैफिक नियम का उलंघन कर चालान कटवा लेना मंजूर है. लेकिन, वह अपने सिर के बाल गिरने देना नहीं चाहते. इस बात की गवाही ट्रैफिक पुलिस के किए गए हेलमेट चालान और उसके पीड़ित जवान खुद बताते हैं. पिछले 9 महीने का रिकॉर्ड है कि गोरखपुर में करीब सवा लाख चालान हेलमेट के लिए हुआ है. इससे एक करोड़ 29 लाख की कमाई पुलिस विभाग को हुई है. यही नहीं, इस महीने में करीब ढाई लाख वाहनों का चालान हुआ है. इससे पुलिस की कुल दो करोड़ 40 लाख की आमदनी हुई है. अभी साल के 2 माह बाकी हैं. इसमें इसका ग्राफ और भी बढ़ेगा.
मौत की परवाह किए बगैर बिना हेलमेट लगाए सड़कों पर निकलने वाले युवा हों या अन्य लोग. इस जुर्माने की राशि को उन्होंने अदा किया है. ईटीवी भारत ने जब हेलमेट के मद में सरकारी खजाने में मिली करोड़ों की धनराशि के संबंध में पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ. महेंद्र पाल सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि हर चौराहे पर पुलिस के जवान लोगों को जागरूक करते हैं. आईटीएमएस सिस्टम के माध्यम से भी बराबर चेतावनी दी जाती है. इसमें पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम का प्रयोग किया जाता है. बावजूद इसके लोग हेलमेट नहीं लगाते और चालान के शिकार होते हैं. ट्रैफिक पुलिस की मानें तो बिना हेलमेट चलने पर जब वह लोग गाड़ी चालक को रोकते और जांच करते हैं तब वह कई बहाने बनाते हैं. इसमें अधिकतर लोगों का यह कहना होता है कि उन्हें डर कम लगता है. बाल झड़ जाने की चिंता ज्यादा होती है. कहीं आगे चलकर वह गंजे न हो जाएं.
इसे भी पढ़े-भगवान ने नहीं दिए हाथ तो आलोक कुमार पैरों से लिख रहा अपनी किस्मत
बाल झड़ने और अन्य समस्याओं से बाल टूटने से रोकने के संबंध में जिला अस्पताल के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नवीन कहते हैं कि बालों को टूटने से बचाना है तो जिस प्रकार व्यक्ति अपने शरीर का ध्यान रखता है वैसे ही बालों का भी ध्यान रखना होगा. पसीने और गंदगी की स्थिति में उसे शैंपू लगाकर धोना चाहिए. बालों का टूटना विटामिंस की कमी की वजह भी हो सकती है. इसलिए खानपान पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए. प्रोटीन की मात्रा शरीर में भरपूर रहने पर ऐसी समस्याएं कम होती हैं. उन्होंने कहा कि हेलमेट एक तरह से बालों के साथ सिर की भी सुरक्षा करता है. बाल टूटने की स्थिति तब आती है जब पसीने और गन्दगी की सफाई ढंग से नहीं होती है. लोगों को इस पर ध्यान देना चाहिए. वह भी सुरक्षित रहेंगे और उनके बाल भी.
यह भी पढ़े-कार्यक्रम रद करने व टिकट का पैसा वापस न करने के मामले में डांसर सपना चौधरी समेत पांच पर आरोप तय