गोरखपुर: कोरोना संकट के बीच जिले के चौरीचौरा तहसील के सरदारनगर ब्लॉक के आमकोल के ग्राम प्रधान दिलीप यादव ने मानवता की नई मिसाल पेश की है. उन्होंने कोरोना पीड़ित युवक की मौत के बाद मृतक के आश्रितों को 5 हजार का सहयोग राशि दिया है.
आमकोल गांव के प्रधान की हो रही सराहना
चौरीचौरा तहसील क्षेत्र के सरदारनगर ब्लॉक के आमकॉल गांव में 5 मई को गांव के ही एक गरीब परिवार के मुखिया प्रेम की मौत हो गई. प्रेम की मौत के बाद उनके परिवार के लोग असहाय हो गए, लेकिन उनके ग्राम प्रधान दिलीप यादव ने ग्राम ग्राम विकास अधिकारी से बात कर अपने पास से 5 हजार की सहयोग राशि देकर आर्थिक सहायता की है. आमकोल गांव के दिलीप यादव द्वारा कोरोना से मृतक व्यक्ति के आश्रित परिवार को सहायता करने के कारण पूरे क्षेत्र में उनकी सराहना हो रही है.
आमकोल गांव पंचायत बनी रोल मॉडल
स्थानीय लोगों का कहना है कि कोरोना मृतक आश्रित परिवार की आर्थिक मदद एक रोल मॉडल बन सकता है. अति गरीब परिवार को अन्य ग्राम प्रधान भी सहायता कर सकते है. खैराबाद के लौहर, भगवान दास निषाद एडवोकेट, पोखरभिंडा गांव के पूर्व प्रधान व वरिष्ठ अधिवक्ता अवनीश मनी त्रिपाठी ने ग्राम प्रधान के फैसले की सराहना की.
इसे भी पढें- आजमगढ़ शराब कांड पर सीएम योगी सख्त, NSA लगाने के दिए आदेश