गोरखपुरः विधानसभा चुनाव 2022 सिर पर है. ऐसे में सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर से तैयारी में जुटी हुई हैं. ऐसे में गोरखपुर की जनता का मूड क्या कहता है, इसे जानने के लिए ईटीवी भारत ने सदर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की नब्ज टटोली. जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर प्रतिक्रियाएं दी हैं.
लोगों ने कहा कि गोरखपुर को सिर्फ दो लोगों ने ही विकास के मामले में आगे बढ़ाया. एक थे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह और दूसरे मौजूदा मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ ने. जिसमें योगी आदित्यनाथ विकास का कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. इसलिए विकास ही मुद्दा होगा. लोगों का मानना है कि विधायक अपने स्तर से जो भी काम करें. लेकिन मुख्यमंत्री ने खुद आगे बढ़कर जिस तरह से हर विधानसभा क्षेत्र को विकास योजनाओं की सौगात देने का कार्य किया है. उससे यहां बीजेपी से लड़ता हुआ फिलहाल कोई दल दिखाई नहीं देता. लोगों ने कहा कि किसी अन्य के पास विकास के कोई न तो दावे हैं न ही हकीकत.
गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में कुल 4,01,755 मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 2,03,632, महिला मतदाता 2,03,123 हैं. इस विधानसभा से बीजेपी के विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल हैं, जो लगातार चार बार से चुनाव जीतते चले आ रहे हैं. वह बहुत ही सुलभ और सरल विधायक माने जाते हैं. अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास योजनाओं को लेकर भी वह सतर्क और संजीदा रहते हैं. लेकिन मुख्यमंत्री का शहर होने की वजह से विकास के मामले में जब तक नजर दौड़ाई जाती है, तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पिछड़ जाते हैं. इस विधान सभा मे सड़कें, एम्स, चिड़ियाघर और शिक्षा के क्षेत्र में बड़े काम हुए हैं. लेकिन लोगों का कहना है कि शहर को जल भराव से मुक्ति मिलनी बेहद जरुरी है. नगर निगम क्षेत्र की अधिकांश सड़कें भारी बारिश की वजह से टूट चुकी हैं. सीवर लाइन का का जाल बिछाना यहां बेहद जरुरी है.
इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत से बातचीत में बोले बीजेपी विधायक सत्यवीर, कहा- 25 सालों में जितना काम नहीं हुआ, 5 सालों में कर दिखाया
गोरखपुर का विकास तब हुआ, जब इसने क्षेत्र से दो मुख्यमंत्रियों को दिया है. ऐसे में आने वाले समय में भी गोरखपुर के युवा हो या बुजुर्ग सभी इस अवसर को अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहते कि योगी आदित्यनाथ कमजोर हों. उनकी सरकार बनाकर सभी विकास की गंगा यहां बहना देखना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022: खास मुलाकात में बोलीं बीजेपी नेता हरजिंदर कौर, विकास कार्य पर जनता देगी वोट