गोरखपुरः जिले में दिनदहाड़े गैर बिरादरी की युवती से प्रेम विवाह करने वाले ग्राम पंचायत सचिव की सरेराह धारदार हथियार से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वारदात को शनिवार की दोपहर उस वक्त अंजाम दिया गया, जब ग्राम पंचायत सचिव बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर बकाया रुपये का हिसाब करने गए थे. इसी समय दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने धारदार हथियार से वार कर सरेराह हत्या कर दी. घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. ग्राम पंचायत सचिव के परिजनों ने प्रेम विवाह के बाद से लगातार धमकी दे रहे ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है.
4 नकाबपोश बदमाशों ने किया ताबड़तोड़ हमला
गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के उनौली गांव निवासी पूर्व ग्राम प्रधान अनिल के भाई और उरूवा ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत सचिव अनीश कन्नौजिया उर्फ पिंटू गांव के एक युवक के साथ शनिवार को दोपहर में गोपालपुर चौराहा पर बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर बकाया रुपये का हिसाब करने गए थे. अनीश दुकान पर हिसाब-किताब कर रहे थे तभी उनके मोबाइल पर कॉल आने पर वे सड़क पर आ गए. इसी बीच उरुवां की ओर से दो बाइक पर सवार चार बदमाश आए और अनीश के ऊपर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमलावरों ने अनीश के सिर, गले और सीने पर कई वार किया. जिससे घायल अनीश सड़क पर गिर पड़े. हमलावारों ने हत्या में इस्तेमाल एक धारदार हथियार को मौके पर और दूसरे को पास की झाड़ी में फेंककर उरूवा की तरफ ही फरार हो गए. अनीश को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला ले जाया गया. हालात गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाश हेलमेट लगाए थे. उनके पीछे बैठे बदमाश चेहरा बांधे हुए थे. उन्होंने अपने हाथ में (दांव) हथियार पकड़ रखा था.
3 साल पहले की थी लव मैरिज
बता दें कि ग्राम पंचायत सचिव अनीश कन्नौजिया ज्वाइनिंग के पहले साथ में ट्रेनिंग करने वाली गगहा थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली गैर बिरादरी की युवती से प्रेम कर रहे थे. 3 साल प्रेम संबंध के बाद साल 2019 में अनीश ने प्रेम विवाह (कोर्ट मैरिज) कर लिया था. इसके बाद से ही लड़की पक्ष के लोग नाराज चल रहे थे. जिसको लेकर युवती के परिजनों ने अनीश को कई बार जान से मारने की धमकी दी गई थी.
दंपति ने वीडियो जारी कर लगाई थी सुरक्षा की गुहार
लव मैरिज के ठीक बाद अनीश कन्नौजिया और उनकी चार माह की गर्भवती पत्नी दीप्ति मिश्रा ने वीडियो जारी करके बताया था कि उन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली है. दीप्ति ने वीडियो संदेश में कहा था कि उनके पति और ससुराल पक्ष पर अपहरण का झूठा आरोप लगाया गया है. वे अपनी मर्जी से उनके साथ आई हैं और उनके साथ ही रहना चाहती हैं. उन्होंने मायकेवालों पर जान से धमकी देने का आरोप भी लगाया था. अनीश और दीप्ति ने पूर्व में जारी वीडियो में एडीजी, एसएसपी, थानाध्यक्ष गगहा और थानाध्यक्ष गोला से अपील की है कि हम पति-पत्नी अपनी स्वेच्छा से कोर्ट मैरिज किए हैं. इसमें उनके किसी रिश्तेदार, किसी दोस्त से कोई वास्ता है. युवती ने भी कहा था कि वह अपनी मर्जी से पति के साथ अपनी मर्जी से कार्यालय से निकली हैं. किसी के दबाव में नहीं गई हैं. उनके पति और उनके परिवार को किसी भी तरह से परेशान नहीं किया जाए.
इसे भी पढ़ें-Pornography Case: कानपुर तक फैला है शिल्पा के पति राज कुंद्रा का पोर्नोग्राफी कनेक्शन
एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि गोला थानाक्षेत्र के उनौली गांव के रहने वाले अनीश कन्नौजिया की हत्या की गई है. उन्होंने दूसरी जाति की युवती से प्रेम विवाह किया था. परिजनों ने उनके ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले में एनएसए लगाया जाएगा. जो भी हत्यारोपी है, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.