गोरखपुर: 4 जुलाई से पहली बार गोरखपुर-लखनऊ के बीच शुरू होने वाली एयर इंडिया के विमान सेवा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. एयर इंडिया ने स्लॉट खाली न होने और शेड्यूल का पेंच फंसने से मामले को आगे बढ़ा दिया है. यह जानकारी गोरखपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक एके द्विवेदी ने दी है.
क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत दिल्ली जाने वाला एयर इंडिया का एटीआर विमान लखनऊ के लिए भी उड़ान भरने वाला था. शुक्रवार की शाम को ही शेड्यूल को लेकर कुछ परेशानी हुई, जिसके बाद उड़ान के निर्णय को टाल दिया गया है. एयरपोर्ट डायरेक्टर एके द्विवेदी ने बताया कि अगले 10 से 15 दिनों में लखनऊ के लिए उड़ान शुरू होने की नई तिथि की घोषणा की जाएगी. वहीं गोरखपुर से दिल्ली के लिए एयर इंडिया का एटीआर शनिवार से रोजाना उड़ान भरेगा.
एक सप्ताह पूर्व घोषित किए गए इस शेड्यूल के आधार पर लोगों ने राजधानी के लिए उड़ने वाले पहले विमान में सीट भी बुक करा ली थी. लोगों को अब टिकट कैंसिल होने से मायूसी हाथ लगी है. शनिवार को लखनऊ के लिए विमान के उड़ने का समय 2:30 बजे का निर्धारित था. लॉकडाउन के बीच यात्रियों की संख्या कम होने पर विमान कंपनी ने दिल्ली की उड़ान को सप्ताह में सिर्फ 4 दिन कर दी थी, लेकिन अब यात्रियों की संख्या में इजाफा होने के बाद उड़ान सेवा को रोजाना तौर पर शुरू करने का निर्णय लिया गया है.