गोरखपुर: आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिले के एसएसपी सुनील कुमार गुप्ता ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. शहर में दिवाली के मौके पर बाजारों में काफी रौनक होती है, इसके लिहाज से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एसएसपी का कहना है कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे इसलिए हम चौकन्ना हैं. लोग बाजारों में खरीददारी करने निकल रहे हैं, जिसकी वजह से काफी भीड़ है. इसलिए पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है.
एसएसपी ने दी ये जानकारी
- एसएसपी ने फोर्स के साथ जयपुर, कचहरी चौराहा से लेकर शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल गस्त किया.
- एसएसपी ने कहा कि शुक्रवार को धनतेरस का त्योहार है, इसलिए लोग घरों से निकल कर शॉपिंग कर रहे हैं.
- ग्राहकों और दुकानदारों को सुरक्षा देने के लिए पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है.
- एसएसपी ने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वह भी अपने थाना क्षेत्र में पैदल गस्त करें और संदिग्ध लोगों की चेकिंग करें.
- दिवाली का त्योहार भाईचारे का त्योहार है, इसे लोग मिल-जुलकर खुशी से मनाएं किसी तरह का विवाद न करें.
- बाजारों में भीड़ को देखते हुए रूटों का डायवर्जन भी किया गया है.