गोरखपुर: जिले के एक प्राथमिक स्कूल में लापरवाही के साथ हैरान कर देने वाली घटना प्रकाश में आई है. प्राथमिक स्कूल के एक छात्र को स्कूल के कमरे में बंद कर शिक्षक और प्रधानाचार्य घर लौट गए और जब छात्र अपने घर नहीं लौटा तो उसके घर वाले उसे पूरे गांव में ढूंढने लगे. ढूंढते-ढूंढते जब वह स्कूल पहुंचे तो बंद कमरे से बच्चे की रोने की आवाज आ रही थी. इसके बाद परिजनों ने आवाज लगाई तो उसी बच्चे ने जवाब दिया जो गायब था. फिर इसके बाद परिजनों ने गांव वालों की मदद से डायल 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाया. कमरे का ताला तोड़कर छात्र को बाहर निकाला गया. यह घटना विकास खंड चरगांवा के प्राथमिक विद्यालय परमेश्वरपुर के दरघाट की है. बच्चे का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
कक्षा तीन में पढ़ने वाले छात्र पवन कुमार पासवान पुत्र विनोद कुमार को स्कूल के प्रधानाचार्य ऑफिस में बंदकर भूल गए. पवन कुमार पासवान अपने नाना बुद्धू पासवान के पास रहकर पढ़ाई करता है. जो परमेश्वरपुर गांव के रहने वाले हैं. यह गांव चिलुआताल थाना क्षेत्र के चरगांवा ब्लॉक में पड़ता है. सोमवार को बुद्धू के परिवार के लोग खेत में काम निपटाकर घर पहुंचे तो पवन कुमार घर पर नहीं मिला. इसके बाद सभी उसे खोजना शुरू कर दिए. पूरे गांव में न मिलने पर वह उदास हो गए.
थक हारकर स्कूल की तरफ देखा तो बच्चे के रोने की आवाज आई. नजदीक पहुंचे तो बच्चा स्कूल के ऑफिस में बंद मिला. डायल 112 पर कॉल की गई. पुलिस के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों का हुजूम भी उमड़ पड़ा. लोग चिलुआताल थाने की पुलिस की मौजूदगी में ताला तोड़कर अंदर पहुंचे तो बच्चा फर्श पर लेटा मिला. वह घबराया और रोता रहा.
वहीं, इस लापरवाही के मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुमार सिंह से रात में टेलीफोन से संपर्क करने का ईटीवी भारत ने कई बार प्रयास किया. लेकिन, उनका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ रहा. जबकि चिलुआताल थाना पुलिस अभी इस मामले में परिजनों की तरफ से शिकायती पत्र मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई करने की बात नहीं कह रही है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस की कोई कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी है.
यह भी पढ़ें: G20 Conference लखनऊ की सुंदर तस्वीरें खींचो इनाम पाओ