गोरखपुरः जिले में कोरोना संदिग्ध के शव के संपर्क में आने के बाद 6 से अधिक लोगों को एहतियातन क्वारंटाइन किया गया है. यह सभी पिपराइच थाना क्षेत्र के समदार बुजुर्ग गांव के रहने वाले हैं. बुधवार को हैदराबाद से गोरखपुर आ रहे एक मजदूर की एम्बुलेंस में मौत हो गई थी. जिसके संपर्क में यह सभी लोग आए थे.
जानिए पूरा मामला
पिपराइच थाना क्षेत्र के समदार बुजुर्ग निवासी राजेन्द्र निषाद और धर्मेंद्र निषाद हैदराबाद में रहकर पेंट पॉलिश का काम करते थे. वहां राजेन्द्र निषाद (30) की तबियत खराब हो गई थी. जिसका इलाज वहां के सरकारी अस्पताल में चल रहा था. जिसकी कोरोना की भी जांच कराई गई थी, लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.
मृतक के भाई के अनुसार राजेन्द्र को एड्स था. 28 अप्रैल को राजेन्द्र की तबियत अचानक बिगड़ने पर प्राइवेट एम्बुलेंस से सभी लोग घर के लिए निकले, लेकिन घर आते समय गोरखपुर में राजेन्द्र निषाद की मौत हो गई.
शव के संपर्क में आने के संदेह पर गांव के बुद्धू यादव, राधे किशुन, विश्वनाथ, सादिक अंसारी के साथ अन्य लोगों को प्राथमिक विद्यालय समदार बुजुर्ग में एहतियातन क्वारंटाइन किया गया है.