गोरखपुरः जिले की शाहपुर पुलिस ने एक लुटेरे व सोनार समेत दो लोगों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों के पास से गहने, तमंचा और नगदी बरामद किया है. इन आरोपियों पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं.
एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई (SP City Krishna Kumar Vishnoi) ने बताया कि दोनों की पहचान अभिषेक भारती निवासी बड़की पिपरही थाना पिपराईच और सोनार आदित्य वर्मा निवासी हरिलाल चौक थाना पिपराईच के रूप में हुई है. वहीं इन लोगों का एक साथी दीपु फरार हो गया.
अभिषेक और दीपु लूट की घटना को अंजाम देते थे. इसके बाद जेवरात को आदित्य के पास बेच देते थे. इस मिले रकम से ये नेपाल में जाकर महंगे शौक पूरा करते थे. अभिषेक का साथी दीपू कुछ दिन पहले ही हैदराबाद भाग गया है. दोनों के पकड़े जाने से 7 लूट की घटनाओं का खुलासा हुआ है. अभिषेक पर 7 मामले जबकि आदित्य पर पहले से ही 3 मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें-ललितपुर में माफियाओं का जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी, माफिया शराब लेकर हुए फरार
पुलिस के अनुसार इन लोगों ने 27 सितंबर को धर्मशाला चौराहे के पास गली में एक महिला से चैन छीना था. जबकि13 सितंबर 2022 को खजांची चौराहा पेट्रोल पंप के पास से एक महिला से लूट की घटना को अंजाम दिया था. 13 सितंबर 2022 को बैंक कालोनी पादरी बाजार से एक महिला से, 28 अगस्त 2022 को शताब्दीपुरम कालोनी पादरी बाजार पानी टंकी के पास से एक व्यक्ति से, 16 अगस्त को मोहद्दीपुर ओवरब्रिज के पास से महिला से तथा 27 जुलाई को बबीना होटल के पास से एक व्यक्ति से लूट की घटना को अंजाम दिया था.
यह भी पढ़ें- महंत फूलडोल महाराज प्रकरण में नया मोड़, आरोपी महंत ने महिला पर लगाया चौथ वसूली का आरोप