गोरखपुर: जिले के चौरी-चौरा कोरोना वायरस के संक्रमण काल को देखते हुए यूपी में भी योगी सरकार ने एडवाइजरी जारी की है, जिसके तहत लोगों को लगातार विभिन्न माध्यमों से स्वच्छता बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है, लेकिन विडम्बना है कि चौरी-चौरा के मुंडेरा बाजार सहित कई गांवों में कोरोना वायरस के संक्रमण काल के समय में भी लोगों में कोरोना के खौप पर आस्था भारी हो गई है. लोग बेखौफ होकर एक साथ सैकड़ों की तादाद में धार्मिक अनुष्ठानों में भाग ले रहे हैं.
वहीं दूसरी तरफ तरकुलहा मेला क्षेत्र के लगभग 1 किमी. के एरिया में हो रही गंदगी से वहां के व्यापारियों व स्थानीय बीजेपी नेताओं में आक्रोश व्याप्त है. आक्रोशित बीजेपी पदाधिकारियों ने क्षेत्र में फैली गंदगी व प्रदूषण को जड़ से खत्म करने के लिए उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता के माध्यम से यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी को एक ज्ञापन भेजा है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस का संक्रमण काल चल रहा है. सरकार के साथ-साथ शासन व प्रशासन के लोगों ने लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए एडवाइजरी जारी है. साथ ही कोरोना के संक्रमण से विभिन्न ट्रेनें के साथ हवाई यात्रा भी प्रभावित हैं. स्कूल, मॉल के अलावा पर्यटन स्थलों को भी बंद कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: सरकारी संस्थानों पर करोड़ों रुपये बकाया, नगर निगम की फटकार भी बेअसर
कोरोना वायरस के खौप की परवाह किये बिना ही तहसील क्षेत्र के सरदार नगर व ब्रह्मपुर ब्लॉक के कुछ गांवों के साथ- साथ नगर पंचायत मुंडेरा बाजार में भी धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं. साथ ही इन धार्मिक अनुष्ठानों में एक साथ सैकड़ों पर एकत्रित हो रहे है. ऐसे में सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का किस तरह से लोग पालन कर रहे है समझा जा सकता है. वहीं तरकुलहा क्षेत्र के व्यापारियों भी कोरोना वायरस के संक्रमण काल के लेकर जारी एडवाइजरी के प्रति संवेदनशील है. यूपी सहित अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा करने जाने से पहले स्वच्छता बरतने की अपील कर रहे हैं