गोरखपुर: लोकसभा के प्रश्न काल में सोमवार को जिले के बीजेपी सांसद और फिल्म स्टार रवि किशन ने कलाकारों की बदहाली का मुद्दा संसद भवन में उठाया. सांसद ने कहा कि वह भी कला के क्षेत्र से आते हैं और वह भाग्यशाली हैं कि जीवन में कुछ बन पाए. लेकिन इसी क्षेत्र के हजारों कलाकार ऐसे हैं, जो कि लाख प्रयास के बाद भी अपने मुकाम पर नहीं पहुंच पाते और आर्थिक तंगी का शिकार हो जाते हैं.
सांसद रवि किशन ने कहा
कलाकार आर्थिक तंगी की वजह से अपना परिवार नहीं चला पाते हैं. अगर किसी बीमारी से ग्रसित हों तो आर्थिक तंगी के चलते अपना इलाज नहीं करा पाते. कई ऐसे मुद्दे हम लोगों को सोशल मीडिया में देखने को मिले हैं कि कई कलाकारों के लिए लोग पोस्ट लिखते हैं, उनके इलाज के लिए पैसा जुटाते हैं.
साथ ही रवि किशन ने सरकार से यह मांग की है कि ऐसे कलाकारों के लिए जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा और उनके रहने के लिए सस्ते दरों पर मकान उपलब्ध कराए जाएं, जिससे उनको अपना जीवन जीने में आसानी हो.
कलाकारों के डेटाबेस से संबंधित सवाल केंद्रीय संस्कृति मंत्री श्री प्रहलाद पटेल से किया तो इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री ने सांसद रवि किशन के प्रश्न की प्रशंसा करते हुए कहा कि कलाकारों को लेकर उठाए गए मुद्दे को लेकर सरकार गंभीरता से विचार करेगी.
इसे भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना नहीं है, बल्कि यह अब उत्तम प्रदेश बन चुका है: सुरेश राणा