ETV Bharat / state

गोरखपुर: कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, हवाई यात्रियों पर रखी जा रही निगरानी

कोरोना और स्वाइन फ्लू को लेकर गोरखपुर के स्वास्थ्य विभाग ने हवाई यात्रियों की निगरानी तेज कर दी है. स्वास्थ्य विभाग ने एक एयरपोर्ट पर हेल्पलाइन नंबर भी डिस्प्ले किया है, जिससे जरूरत पड़ने पर यात्री तत्काल स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर सकें.

etv bharat
मुख्य चिकित्साधिकारी, श्रीकांत तिवारी
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 10:29 PM IST

गोरखपुर: कोरोना और स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने हवाई यात्रियों की निगरानी तेज कर दी है. विभाग ने एयरपोर्ट पर हेल्पलाइन नंबर भी डिस्प्ले कर दिया है, जिससे कोई भी यात्री जरूरत पड़ने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर सके. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भी एयरपोर्ट पर लगाई गई है. वहीं विदेशों से आने वाले यात्रियों की सूची प्रतिदिन उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को पत्र लिखा था. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से यात्रियों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी जा रही है. वहीं जिला अस्पताल में 10 बेडों का एक आइसोलेशन वार्ड भी आरक्षित कर दिया गया है.

कोरोना वायरस को लेकर जिले का स्वास्थ्य विभाग सतर्क.

दरअसल चीन के हुवान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस जापान, सिंगापुर, थाईलैंड के रास्ते दिल्ली तक पहुंच चुका है. स्वास्थ्य विभाग ने इन देशों से आने वाले लोगों की निगरानी तेज कर दी है. स्वास्थ्य विभाग ने हवाई यात्रियों को जागरूक करने के लिए एयरपोर्ट पर हेल्पलाइन नंबर डिस्प्ले किए हैं और यात्रियों को स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा सलाह भी दी जा रही है. सलाह में कहा गया है कि सिरदर्द, सर्दी, जुखाम, बुखार, सिर में भारीपन या किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर तुरंत इन नंबरों पर संपर्क कर सहायता मांगें.

पढ़ें: CAA के विरोध में बैठे हुए लोगों के लिए सद्बुद्धि के लिए किया गया यज्ञ

इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी श्रीकांत तिवारी ने बताया कि पिछले दिनों स्वाइन फ्लू से जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद है. वहीं कोरोना वायरस को देखते हुए एडवाइजरी जारी हो चुकी है. गोरखपुर हवाई अड्डे पर विदेश से यात्री सीधे नहीं आते, वह विभिन्न एयरपोर्ट से होकर आते हैं. इसलिए उनकी पहले ही जांच हो चुकी होती है, फिर भी स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरत रहा है.

गोरखपुर: कोरोना और स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने हवाई यात्रियों की निगरानी तेज कर दी है. विभाग ने एयरपोर्ट पर हेल्पलाइन नंबर भी डिस्प्ले कर दिया है, जिससे कोई भी यात्री जरूरत पड़ने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर सके. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भी एयरपोर्ट पर लगाई गई है. वहीं विदेशों से आने वाले यात्रियों की सूची प्रतिदिन उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को पत्र लिखा था. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से यात्रियों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी जा रही है. वहीं जिला अस्पताल में 10 बेडों का एक आइसोलेशन वार्ड भी आरक्षित कर दिया गया है.

कोरोना वायरस को लेकर जिले का स्वास्थ्य विभाग सतर्क.

दरअसल चीन के हुवान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस जापान, सिंगापुर, थाईलैंड के रास्ते दिल्ली तक पहुंच चुका है. स्वास्थ्य विभाग ने इन देशों से आने वाले लोगों की निगरानी तेज कर दी है. स्वास्थ्य विभाग ने हवाई यात्रियों को जागरूक करने के लिए एयरपोर्ट पर हेल्पलाइन नंबर डिस्प्ले किए हैं और यात्रियों को स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा सलाह भी दी जा रही है. सलाह में कहा गया है कि सिरदर्द, सर्दी, जुखाम, बुखार, सिर में भारीपन या किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर तुरंत इन नंबरों पर संपर्क कर सहायता मांगें.

पढ़ें: CAA के विरोध में बैठे हुए लोगों के लिए सद्बुद्धि के लिए किया गया यज्ञ

इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी श्रीकांत तिवारी ने बताया कि पिछले दिनों स्वाइन फ्लू से जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद है. वहीं कोरोना वायरस को देखते हुए एडवाइजरी जारी हो चुकी है. गोरखपुर हवाई अड्डे पर विदेश से यात्री सीधे नहीं आते, वह विभिन्न एयरपोर्ट से होकर आते हैं. इसलिए उनकी पहले ही जांच हो चुकी होती है, फिर भी स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरत रहा है.

Intro:गोरखपुर कोरोना व स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने हवाई यात्रियों की निगरानी तेज कर दी है, विभाग ने एयरपोर्ट पर हेल्पलाइन नंबर भी डिस्प्ले कर दिया है। जिससे कोई भी यात्री जरूरत पड़ने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर सके, साथ ही स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भी एयरपोर्ट पर लगाई गई है। वहीं विदेशों से आने वाले यात्रियों की सूची प्रतिदिन उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को पत्र लिखा था। जिस पर विभाग ने मिलकर जरिए यात्रियों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी जा रही है। वहीं जिला अस्पताल में 10 बेडो का आइसोलेशन वार्ड भी आरक्षित कर दिया गया है।


Body:चीन की हुवान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस जापान, सिंगापुर, थाईलैंड के रास्ते दिल्ली तक पहुंच चुका है। स्वास्थ्य विभाग ने इन देशों से आने वाले लोगों की निगरानी तेज कर दी है। स्वास्थ्य विभाग ने हवाई यात्रियों को जागरूक करने के लिए एयरपोर्ट पर हेल्पलाइन नंबर डिस्प्ले किया है और यात्रियों को स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा सलाह भी दी जा रही है। जिसमें कहा गया है कि सिरदर्द, सर्दी, जुखाम, बुखार, सिर में भारीपन या किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर तुरंत इन नंबरों पर संपर्क कर सहायता मांगे।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीकांत तिवारी ने बताया कि पिछले दिनों स्वाइन फ्लू से जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद है। वही कोरोना वायरस को देखते हुए एडवाइजरी जारी हो चुकी है। गोरखपुर हवाई अड्डे पर किसी विदेश से यात्री सीधे नहीं आते, वह विभिन्न एयरपोर्ट से होकर आते हैं। इसलिए उनकी पहले ही जांच हो चुकी होती है, फिर भी स्वास्थ्य विभाग एतिहाद बरत रहा है। साथ ही प्रदेश के विभिन्न जिलों व अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की भी निगरानी की जा रही है, वहीं स्वास्थ्य विभाग में 10 बेडो को आरक्षित किया गया है। जिसे आइसोलेशन वार्ड नाम दिया गया है। वहीं बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भी पूरी तरह से सतर्कता बरतते हुए पूरी तैयारी कर ली गई है।

बाइट - श्रीकांत तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी


निखिलेश
गोरखपुर
9453623738


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.