ETV Bharat / state

घर का सपना होगा पूरा: गोरखपुर में दो योजनाएं लॉन्च करने की तैयारी, कम कीमत पर मिलेंगे अच्छे फ्लैट, पढ़िए डिटेल

गोरखपुर में लोगों के आवास की आस जल्द ही पूरी होगी. जिसके लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण(GDA) नए साल में दो योजनाएं लांच करने जा रहा है. दोनों योजनाओं के लेआउट बनकर तैयार हो गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2023, 9:17 AM IST

Updated : Nov 11, 2023, 10:35 AM IST

लोगों के आवास की आस होगी पूरी, नए साल पर कम कीमत पर अच्छे फ्लैट देगा जीडीए

गोरखपुर: लोगों के आवास की जरूरत को पूरा करने में गोरखपुर विकास प्राधिकरण(GDA) जुटा हुआ है. इसके लिए जीडीए इस साल दो योजनाओं को लांच करने पर तेजी से काम कर रहा है. खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी योजना को लॉन्च करने के साथ प्राधिकरण ने लोगों से आवेदन मांगे हैं. वहीं, राप्ती नगर स्पोर्ट्स सिटी को बसाए जाने के लिए आरएफपी ओपन कर दिया है.

आवासीय योजनाओं के डिजाइन औऱ ले आउट तैयार
आवासीय योजनाओं के डिजाइन औऱ ले आउट तैयार

इसके साथ जीडीए शहर के तारामंडल क्षेत्र स्थित मुक्त काशी मंच के पास करीब 5 एकड़ क्षेत्रफल में एक मल्टी स्टोरी परिसर बनाएगा. जिसकी डिजाइन और लेआउट तैयार हो चुका है. इसमें 3 और 4 बीएचके करीब 400 आवास बनाए जाएंगे. जिनके रेट पर अभी मंथन चल रहा है. उम्मीद है कि यह भी बहुत जल्द फाइनल हो जाएगा. विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंद वर्धन सिंह ने बताया कि साल 2024 में हर हाल में इस योजना को धरातल पर उतारते हुए लोगों से आवेदन लिए जाएंगे. जिससे उन्हें जल्दी से जल्दी आवास मुहैया कराया जा सके.

गोरखपुर विकास प्राधिकरण
गोरखपुर विकास प्राधिकरण
भूखंडों के साथ फ्लैट की भी सुविधा: प्राधिकरण वीसी आनंद वर्धन सिंह ने कहा कि राप्ती नगर आवसीय और स्पोर्ट सिटी योजना को लॉन्च करने के लिए जीडीए(GDA) ने डेवलपर फर्म को आवेदन करने के लिए सितंबर में मौका दिया था. जो कंपनियां सामने आई वह मानक पर खरी नहीं उतरी. इसलिए अब नए सिरे से डेवलपर चयन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है. करीब 200 एकड़ में राप्ती नगर विस्तार टाउनशिप और स्पोर्ट सिटी योजना लॉन्च की जाएगी. जिसमें भूखंडों के साथ फ्लैट की भी सुविधा मिलेगी. स्पोर्ट सिटी के आधुनिक सुविधाओं से युक्त होने वाली आवास योजना होगी.
5 एकड़ क्षेत्रफल में मल्टी स्टोरी परिसर
5 एकड़ क्षेत्रफल में मल्टी स्टोरी परिसर

रोहिणी अपार्टमेंट का निर्माण जल्द शुरू :गोरखपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने कहा है कि योजना को लॉन्च करने से पहले जमीनी स्तर पर जो जरूरी काम है. उनके तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पूरा किया जा रहा है. उम्मीद है कि बहुत जल्द इसको लॉन्च किया जाएगा. इसके लिए प्लानिंग पूरी तरह से तैयार है. जिसमें रोहिणी अपार्टमेंट का निर्माण जल्द शुरू करने की योजना है. रोहिणी अपार्टमेंट में 616 एमआईजी फ्लैट बनाने का प्रस्ताव है, जिसका लेआउट तैयार है.

40 लाख रुपए होगी फ्लैट की कीमत: राप्ती नगर में बनाए जाने वाले फ्लैट की कीमत करीब 40 लाख रुपए होगी, ऐसा जीडीए ने प्रस्ताव तैयार किया है. माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट की शुरुआत मार्च 2024 से पहले हो जाएगी और वर्ष 2026 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा. रोहिणी अपार्टमेंट इसका पहला फेस होगा. जिस पर करीब 209 करोड रुपए खर्च होंगे. उपाध्यक्ष ने बताया यह बहुत ही महत्वपूर्ण योजना होगी, जो खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी योजना के लांच होने के बाद गोरखपुर वासियों के लिए बड़ी आवासीय सुविधा उपलब्ध कराएगी. जिसमें करीब 2000 फ्लैट और प्लॉट्स की सुविधा लोगों को मिलेगी.

ग्रीनवुड अपार्टमेंट में 90 लाख के फ्लैट: जीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि ग्रीनवुड अपार्टमेंट जो प्राधिकरण ऑफिस से 3 किलोमीटर की दूरी पर मुक्त काशी नाट्य मंच के बगल में 5 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा. इसमें 3 और 4 बीएचके के अलग-अलग फ्लैट्स होंगे. जिनमें सर्वेंट क्वार्टर भी होगा. पार्किंग समेत 13 मंजिल आपार्टमेंट बनाया जाएगा. जिसका लेआउट और डिजाइन सब तैयार हो चुका है. सूत्रों की माने तो इसमें फ्लैट्स की कीमत 90 लाख से एक करोड़ के बीच में होगी. उपाध्यक्ष ने बताया यह परियोजना प्राधिकरण की पहली ग्रुप हाउसिंग परियोजना होगी. जिसका निर्माण मिवान तकनीक(ईंट का प्रयोग नहीं होगा) पर किया जाएगा. परियोजना पर करीब 326 करोड रुपए खर्च होंगे. इसमें 300 फ्लैट 3 बीएचके और 100 फ्लैट 4 बीएचके के बनाए जाएंगे. नए दौर के हिसाब से इसमें स्विमिंग पूल भी बनाया जायेगा.

यह भी पढ़ें: नवरात्रि में मिलेगा लोगों को खोराबार टाउनशिप का तोहफा, लाटरी से होगा प्लाट और फ्लैट का आवंटन

यह भी पढ़ें: खोराबार आवासीय योजना को धरातल पर उतारेगा जीडीए, खत्म होगा विवाद, चार सदस्यीय समिति गठित

लोगों के आवास की आस होगी पूरी, नए साल पर कम कीमत पर अच्छे फ्लैट देगा जीडीए

गोरखपुर: लोगों के आवास की जरूरत को पूरा करने में गोरखपुर विकास प्राधिकरण(GDA) जुटा हुआ है. इसके लिए जीडीए इस साल दो योजनाओं को लांच करने पर तेजी से काम कर रहा है. खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी योजना को लॉन्च करने के साथ प्राधिकरण ने लोगों से आवेदन मांगे हैं. वहीं, राप्ती नगर स्पोर्ट्स सिटी को बसाए जाने के लिए आरएफपी ओपन कर दिया है.

आवासीय योजनाओं के डिजाइन औऱ ले आउट तैयार
आवासीय योजनाओं के डिजाइन औऱ ले आउट तैयार

इसके साथ जीडीए शहर के तारामंडल क्षेत्र स्थित मुक्त काशी मंच के पास करीब 5 एकड़ क्षेत्रफल में एक मल्टी स्टोरी परिसर बनाएगा. जिसकी डिजाइन और लेआउट तैयार हो चुका है. इसमें 3 और 4 बीएचके करीब 400 आवास बनाए जाएंगे. जिनके रेट पर अभी मंथन चल रहा है. उम्मीद है कि यह भी बहुत जल्द फाइनल हो जाएगा. विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंद वर्धन सिंह ने बताया कि साल 2024 में हर हाल में इस योजना को धरातल पर उतारते हुए लोगों से आवेदन लिए जाएंगे. जिससे उन्हें जल्दी से जल्दी आवास मुहैया कराया जा सके.

गोरखपुर विकास प्राधिकरण
गोरखपुर विकास प्राधिकरण
भूखंडों के साथ फ्लैट की भी सुविधा: प्राधिकरण वीसी आनंद वर्धन सिंह ने कहा कि राप्ती नगर आवसीय और स्पोर्ट सिटी योजना को लॉन्च करने के लिए जीडीए(GDA) ने डेवलपर फर्म को आवेदन करने के लिए सितंबर में मौका दिया था. जो कंपनियां सामने आई वह मानक पर खरी नहीं उतरी. इसलिए अब नए सिरे से डेवलपर चयन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है. करीब 200 एकड़ में राप्ती नगर विस्तार टाउनशिप और स्पोर्ट सिटी योजना लॉन्च की जाएगी. जिसमें भूखंडों के साथ फ्लैट की भी सुविधा मिलेगी. स्पोर्ट सिटी के आधुनिक सुविधाओं से युक्त होने वाली आवास योजना होगी.
5 एकड़ क्षेत्रफल में मल्टी स्टोरी परिसर
5 एकड़ क्षेत्रफल में मल्टी स्टोरी परिसर

रोहिणी अपार्टमेंट का निर्माण जल्द शुरू :गोरखपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने कहा है कि योजना को लॉन्च करने से पहले जमीनी स्तर पर जो जरूरी काम है. उनके तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पूरा किया जा रहा है. उम्मीद है कि बहुत जल्द इसको लॉन्च किया जाएगा. इसके लिए प्लानिंग पूरी तरह से तैयार है. जिसमें रोहिणी अपार्टमेंट का निर्माण जल्द शुरू करने की योजना है. रोहिणी अपार्टमेंट में 616 एमआईजी फ्लैट बनाने का प्रस्ताव है, जिसका लेआउट तैयार है.

40 लाख रुपए होगी फ्लैट की कीमत: राप्ती नगर में बनाए जाने वाले फ्लैट की कीमत करीब 40 लाख रुपए होगी, ऐसा जीडीए ने प्रस्ताव तैयार किया है. माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट की शुरुआत मार्च 2024 से पहले हो जाएगी और वर्ष 2026 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा. रोहिणी अपार्टमेंट इसका पहला फेस होगा. जिस पर करीब 209 करोड रुपए खर्च होंगे. उपाध्यक्ष ने बताया यह बहुत ही महत्वपूर्ण योजना होगी, जो खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी योजना के लांच होने के बाद गोरखपुर वासियों के लिए बड़ी आवासीय सुविधा उपलब्ध कराएगी. जिसमें करीब 2000 फ्लैट और प्लॉट्स की सुविधा लोगों को मिलेगी.

ग्रीनवुड अपार्टमेंट में 90 लाख के फ्लैट: जीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि ग्रीनवुड अपार्टमेंट जो प्राधिकरण ऑफिस से 3 किलोमीटर की दूरी पर मुक्त काशी नाट्य मंच के बगल में 5 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा. इसमें 3 और 4 बीएचके के अलग-अलग फ्लैट्स होंगे. जिनमें सर्वेंट क्वार्टर भी होगा. पार्किंग समेत 13 मंजिल आपार्टमेंट बनाया जाएगा. जिसका लेआउट और डिजाइन सब तैयार हो चुका है. सूत्रों की माने तो इसमें फ्लैट्स की कीमत 90 लाख से एक करोड़ के बीच में होगी. उपाध्यक्ष ने बताया यह परियोजना प्राधिकरण की पहली ग्रुप हाउसिंग परियोजना होगी. जिसका निर्माण मिवान तकनीक(ईंट का प्रयोग नहीं होगा) पर किया जाएगा. परियोजना पर करीब 326 करोड रुपए खर्च होंगे. इसमें 300 फ्लैट 3 बीएचके और 100 फ्लैट 4 बीएचके के बनाए जाएंगे. नए दौर के हिसाब से इसमें स्विमिंग पूल भी बनाया जायेगा.

यह भी पढ़ें: नवरात्रि में मिलेगा लोगों को खोराबार टाउनशिप का तोहफा, लाटरी से होगा प्लाट और फ्लैट का आवंटन

यह भी पढ़ें: खोराबार आवासीय योजना को धरातल पर उतारेगा जीडीए, खत्म होगा विवाद, चार सदस्यीय समिति गठित

Last Updated : Nov 11, 2023, 10:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.