ETV Bharat / state

गैंगस्टर शेषनाथ यादव पर चला सीएम योगी का चाबुक, जमीन की हुई कुर्की - गोरखपुर में जमीन जब्त

यूपी के गोरखपुर में रविवार को योगी सरकार का चाबुक गैंगस्टर शेषनाथ यादव पर चला. डीएम के आदेश पर तहसीलदार ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर गैंगस्टर की 0.24 हेक्टेयर जमीन को कुर्क किया है.

गैंगस्टर शेषनाथ यादव की जमीन हुई कुर्क
गैंगस्टर शेषनाथ यादव की जमीन हुई कुर्क
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 8:09 PM IST

गोरखपुरः योगी सरकार एक के बाद एक बड़े अपराधी और गैंगस्टर की संपत्ति को कुर्क व ध्वस्त करा रही है. इसी कड़ी में सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में चौरी चौरा तहसील प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में गैंगस्टर शेषनाथ यादव पर कार्रवाई की. प्रशासन ने शेषनाथ की अपराध से अर्जित की गई झंगहा थाना क्षेत्र के जंगल रशूलपुर नम्बर-2 गांव के सावलाभारी में स्थित 0.240 हेक्टेयर भूमि को जिलाधिकारी के. विजेंद्र पांडियन के आदेश पर कुर्क किया है.

शेषनाथ यादव फाइल फोटो
शेषनाथ यादव का फाइल फोटो.

तहसीलदार के नेतृत्व में पहुंची थी टीम
चौरी चौरा तहसीलदार लाल जी विश्वकर्मा के नेतृत्व में नायब तहसीलदार अलका सिंह, कई राजस्व कर्मी के साथ-साथ झंगहा थाने की पुलिस बल के मौजूदगी में गैंगस्टर शेषनाथ यादव की 0.240 हेक्टेयर भूमि को कुर्क किया. अपराधी ने यह संपत्ति जरायम से अर्जित की थी. शेषनाथ के खिलाफ 14 (1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.

आतंक का पर्याय है गैंगस्टर शेषनाथ यादव
चौरी चौरा तहसील क्षेत्र में गैंगस्टर शेषनाथ के नाम से लोग कांपते हैं. कई अपराधी उसके संरक्षण में हैं. शेषनाथ का छोटा भाई प्रदीप यादव झंगहा थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके कारण पूरे क्षेत्र में कोई गैंगस्टर शेषनाथ के खिलाफ नहीं बोलता है लेकिन प्रशासन की इस कार्रवाई ने उसकी कमर तोड़ दी है.

क्षेत्र के अन्य गैंगस्टर अपराधी खौफ में
शेषनाथ यादव के संपत्ति कुर्क किए जाने के बाद गोरखपुर के अन्य गैंगस्टर्स में भय का माहौल है. शेषनाथ यादव निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि है. इस बार आगामी महीनों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शेषनाथ यादव फिर से चुनाव में आने के लिए दिन रात जनता के बीच जाकर अपना जनाधार बना रहा है.

यह भी पढ़ेंः रामलीला मैदान की जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ ग्रामीण लामबंद, सौंपा ज्ञापन

नायब तहसीलदार अलका सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार और झंगहा थाने के एसएचओ के मौजूदगी में जमीन को कुर्क किया गया है. यह जमीन तहसील क्षेत्र के जंगल रसूलपुर नंबर-दो गांव में सवलाभारी टोले पर स्थित है. वहीं अभियुक्त शेषनाथ यादव की 0.24 हेक्टेयर भूमि को धारा 14(1)गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कुर्क किया गया है.

गोरखपुरः योगी सरकार एक के बाद एक बड़े अपराधी और गैंगस्टर की संपत्ति को कुर्क व ध्वस्त करा रही है. इसी कड़ी में सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में चौरी चौरा तहसील प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में गैंगस्टर शेषनाथ यादव पर कार्रवाई की. प्रशासन ने शेषनाथ की अपराध से अर्जित की गई झंगहा थाना क्षेत्र के जंगल रशूलपुर नम्बर-2 गांव के सावलाभारी में स्थित 0.240 हेक्टेयर भूमि को जिलाधिकारी के. विजेंद्र पांडियन के आदेश पर कुर्क किया है.

शेषनाथ यादव फाइल फोटो
शेषनाथ यादव का फाइल फोटो.

तहसीलदार के नेतृत्व में पहुंची थी टीम
चौरी चौरा तहसीलदार लाल जी विश्वकर्मा के नेतृत्व में नायब तहसीलदार अलका सिंह, कई राजस्व कर्मी के साथ-साथ झंगहा थाने की पुलिस बल के मौजूदगी में गैंगस्टर शेषनाथ यादव की 0.240 हेक्टेयर भूमि को कुर्क किया. अपराधी ने यह संपत्ति जरायम से अर्जित की थी. शेषनाथ के खिलाफ 14 (1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.

आतंक का पर्याय है गैंगस्टर शेषनाथ यादव
चौरी चौरा तहसील क्षेत्र में गैंगस्टर शेषनाथ के नाम से लोग कांपते हैं. कई अपराधी उसके संरक्षण में हैं. शेषनाथ का छोटा भाई प्रदीप यादव झंगहा थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके कारण पूरे क्षेत्र में कोई गैंगस्टर शेषनाथ के खिलाफ नहीं बोलता है लेकिन प्रशासन की इस कार्रवाई ने उसकी कमर तोड़ दी है.

क्षेत्र के अन्य गैंगस्टर अपराधी खौफ में
शेषनाथ यादव के संपत्ति कुर्क किए जाने के बाद गोरखपुर के अन्य गैंगस्टर्स में भय का माहौल है. शेषनाथ यादव निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि है. इस बार आगामी महीनों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शेषनाथ यादव फिर से चुनाव में आने के लिए दिन रात जनता के बीच जाकर अपना जनाधार बना रहा है.

यह भी पढ़ेंः रामलीला मैदान की जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ ग्रामीण लामबंद, सौंपा ज्ञापन

नायब तहसीलदार अलका सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार और झंगहा थाने के एसएचओ के मौजूदगी में जमीन को कुर्क किया गया है. यह जमीन तहसील क्षेत्र के जंगल रसूलपुर नंबर-दो गांव में सवलाभारी टोले पर स्थित है. वहीं अभियुक्त शेषनाथ यादव की 0.24 हेक्टेयर भूमि को धारा 14(1)गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कुर्क किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.