गोरखपुर : जिले के चौरी-चौरा थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने बीजेपी नेता घर के बाहर खड़ी कार पर फायरिंग की है. इतना ही नहीं बदमाशों ने फायरिंग के बाद शराब की बोतलों और ईंट-पत्थरों से गाड़ी के शीशे को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. ये पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
पूरे मामले पर क्या बोले धर्मेंद्र जायसवाल
- क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था ठीक नहीं चल रही है, विद्युत ट्रांसफार्मर अक्सर जल जाता है.
- इस दौरान मैं अपनी गाड़ी में ही एसी चलाकर सोता हूं.
- मेरे गाड़ी में सोने की बात मेरे पड़ोसी सहित कई लोग जानते हैं.
- इस समय लोकसभा चुनाव का प्रचार चल रहा है. चौरी-चौरा से सक्रिय कार्यकर्ता होने के कारण मैं रात को देर से पहुंचता हूं.
- शनिवार की देर रात मै घर चुनाव प्रचार से आया, मेरे घर में विद्युत की स्थिति बहाल थी, इसलिए मैं घर पर अपने कमरे में सो गया.
- देर रात अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने मेरी जान लेने के उद्देश्य से फायरिंग कर की.
बदमाशों की तस्वीर मेरे घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सूचना पर पहुंचे चौरीचौरा के थानेदार नीरज राय ने घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों के अलावा फॉरेंसिक टीम को भी देकर आवश्यक कार्रवाई में जुटे हैं.
धर्मेंद्र जायसवाल, बीजेपी नेता