गोरखपुर : चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र के सरदार नगर ब्लॉक में करमहा गांव स्थित है. यह गोरखपुर-देवरिया मार्ग के उत्तरी किनारे पर बसा है. इस गांव में प्राथमिक विद्यालय, बारात घर, सैकड़ों लोगों को आवास, शौचालय, स्वास्थ्य केंद्र के साथ गांव में एक डिग्री कॉलेज भी मौजूद है. आंगनबाड़ी सेंटर, सड़कों पर पथ प्रकाश की व्यवस्था. सैकड़ों लोगों को शौचालय और आवास भी दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- गोरखनाथ मंदिर में फगुआ महोत्सव, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आनंद उठाया
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान करमहा गांव के निवर्तमान प्रधान धीरेंद्र सिंह ने बताया कि वो चाहते हैं कि सभी सुविधाएं उनके गांव में हो. इसके लिए वो सदैव प्रयत्नशील हैं. उनके गांव में सारी सुविधाएं लगभग अपलब्ध हैं. पानी का टंकी के लिए कार्य प्रगति पर है. उनके गांव की आबादी मात्र 1200 ही है. उनके गांव में बने विद्यालय और स्वास्थ्य केंद्र को जिले के अधिकारियों ने भी सराहना किया है. सबसे बड़ी बात है कि उनके गांव का कोई भी मामला थाना चौरी-चौरा नहीं जा पाता है, उनके कार्यालय पर ही सुलझ जाता है.