ETV Bharat / state

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह के मुख्य अतिथि होंगे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज (BRD medical college) के स्वर्ण जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ मंत्री के रूप में बृजेश पाठक भी शामिल होंगे.

Etv Bharat
BRD medical college
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 2:55 PM IST

गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं. यह दौरा बेहद खास होगा. सीएम बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज (BRD medical college) के स्वर्ण जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बतौर स्वास्थ मंत्री के रूप में बृजेश पाठक भी शामिल होंगे. वहीं, देश और दुनिया से चिकित्सा के क्षेत्र में नाम करने वाले बीआरडी मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी रहे सैकड़ों डॉक्टर भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

आयोजन को खास बनाने के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने पूरी ताकत लगा दी है और आमंत्रण कार्ड का वितरण भी शुरू कर दिया गया. मुख्यमंत्री के गोरखपुर दौरे की पुष्टि इस आमंत्रण कार्ड के माध्यम से हो रही है. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी सीएम के आगमन को लेकर कोई प्रोटोकोल जारी नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री शनिवार सुबह इस कार्यक्रम के लिए गोरखपुर पहुंचेंगे और इसके बाद दो अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शनिवार को ही दिन में उद्यमियों एवं व्यापारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर संवाद करेंगे. जिला प्रशासन एवं उद्योग विभाग कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा हुआ हैं. व्यापारियों की सूची तैयार की जा रही है. कार्यक्रम एनेक्सी भवन सभागार में दोपहर 3:00 बजे से होगा. बीआरडी मेडिकल कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे और वहां मौजूद उद्यमियों एवं व्यापारियों से मुलाकात करेंगे.

कहा जा रहा है कि गोरखपुर के औद्योगिक विकास की संभावनाओं और व्यवहारिक दिक्कतों पर चर्चा की जाएगी. उद्यमियों से विकास को लेकर सुझाव भी लिए जाएंगे. व्यापारियों से उनकी समस्याओं और सरकार की कार्यशैली के बारे में मुख्यमंत्री बात कर सकते हैं. करीब 1 घंटे इस कार्यक्रम में उद्यमियों और व्यापारियों को अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा. इसके लिए व्यापारियों के प्रमुख संगठनों से जिला प्रशासन ने संपर्क किया है.

ये भी पढ़ेंः काशी में तमिल समागम को लेकर रूपरेखा तैयार, तैयारियों को परखने बनारस पहुंचे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं. यह दौरा बेहद खास होगा. सीएम बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज (BRD medical college) के स्वर्ण जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बतौर स्वास्थ मंत्री के रूप में बृजेश पाठक भी शामिल होंगे. वहीं, देश और दुनिया से चिकित्सा के क्षेत्र में नाम करने वाले बीआरडी मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी रहे सैकड़ों डॉक्टर भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

आयोजन को खास बनाने के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने पूरी ताकत लगा दी है और आमंत्रण कार्ड का वितरण भी शुरू कर दिया गया. मुख्यमंत्री के गोरखपुर दौरे की पुष्टि इस आमंत्रण कार्ड के माध्यम से हो रही है. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी सीएम के आगमन को लेकर कोई प्रोटोकोल जारी नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री शनिवार सुबह इस कार्यक्रम के लिए गोरखपुर पहुंचेंगे और इसके बाद दो अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शनिवार को ही दिन में उद्यमियों एवं व्यापारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर संवाद करेंगे. जिला प्रशासन एवं उद्योग विभाग कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा हुआ हैं. व्यापारियों की सूची तैयार की जा रही है. कार्यक्रम एनेक्सी भवन सभागार में दोपहर 3:00 बजे से होगा. बीआरडी मेडिकल कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे और वहां मौजूद उद्यमियों एवं व्यापारियों से मुलाकात करेंगे.

कहा जा रहा है कि गोरखपुर के औद्योगिक विकास की संभावनाओं और व्यवहारिक दिक्कतों पर चर्चा की जाएगी. उद्यमियों से विकास को लेकर सुझाव भी लिए जाएंगे. व्यापारियों से उनकी समस्याओं और सरकार की कार्यशैली के बारे में मुख्यमंत्री बात कर सकते हैं. करीब 1 घंटे इस कार्यक्रम में उद्यमियों और व्यापारियों को अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा. इसके लिए व्यापारियों के प्रमुख संगठनों से जिला प्रशासन ने संपर्क किया है.

ये भी पढ़ेंः काशी में तमिल समागम को लेकर रूपरेखा तैयार, तैयारियों को परखने बनारस पहुंचे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.