गोरखपुर : आज यानी 3 दिसंबर को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत गोरखपुर पहुंच रहे हैं. 4 दिसंबर को एक भव्य समारोह के दौरान नाथ संप्रदाय की प्रमुख पीठ 'गोरक्षपीठ' के ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ, अवेद्यनाथ और महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
यह कार्यक्रम महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री, गोरक्ष पीठाधीश्वर और महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अभिभावक योगी आदित्यनाथ करेंगे. सीएम योगी के निमंत्रण पर ही जनरल रावत गोरखपुर इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंच रहे हैं. हालांकि इस दौरान वह सेना के एक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे जो पूरी तरह गुप्त है.
मुख्य बातें-
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की स्थापना 1932 में महंत दिग्विजय नाथ ने की थी.
चार दर्जन से ज्यादा शैक्षणिक संस्थान इसके अधीन होते हैं संचालित.
गोरखनाथ मंदिर और महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के नेतृत्व में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में आ रहे सीडीएस जनरल रावत के बारे में मंदिर प्रबंधन से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक जनरल रावत सेना के विशेष विमान से 3:00 बजे के बाद गोरखपुर पहुंचेंगे. इसके बाद वह सेना के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे.
गोरखनाथ बाबा का दर्शन-पूजन भी करेंगे
जनरल बिपिन रावत इसके बाद गोरखनाथ बाबा का दर्शन करने गोरखनाथ मंदिर आएंगे. रात्रि भोज का कार्यक्रम भी उनका यहीं निर्धारित है. इस दौरान मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद 4 दिसंबर को जनरल रावत शिक्षा परिषद के कार्यक्रम में शामिल होने के साथ मूर्तियों का अनावरण करेंगे और फिर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.