ETV Bharat / state

चुनिंदा वेटलैंड बनेंगे पर्यटन और रोजगार के केंद्र: वन मंत्री - वन एवं जीव जंतु मंत्री दारा सिंह चौहान

यूपी के गोरखपुर में वन मंत्री दारा सिंह ने चिड़ियाघर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के चुनिंदा वेटलैंड को 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' योजना के तहत पर्यटन का केंद्र बनाया जाएगा.

etv bharat
वन मंत्री दारा सिंह ने चिड़ियाघर का निरीक्षण किया.
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 12:56 AM IST

Updated : Dec 22, 2019, 2:04 AM IST

गोरखपुर: जिले में शनिवार को वन एवं जीव जंतु मंत्री दारा सिंह चौहान ने निर्माणाधीन चिड़ियाघर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी सरकार 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' के माध्यम से हर जिले को एक पहचान और रोजगार देने की कोशिश कर रही है. जिसके अंतर्गत प्रदेश के चुनिंदा वेटलैंड को इस योजना के तहत पर्यटन का केंद्र बनाया जाएगा.

वन मंत्री दारा सिंह ने चिड़ियाघर का निरीक्षण किया.

वन मंत्री ने कहा कि गोरखपुर में 121 एकड़ क्षेत्रफल में बनाए जा रहा चिड़ियाघर देश का आधुनिकतम चिड़ियाघर होगा. जिसमें भारत में पाए जाने वाले जीव-जंतुओं के साथ-साथ विदेशी जानवर भी आकर्षण का केंद्र होंगे. यह चिड़ियाघर देश का सबसे खूबसूरत चिड़ियाघर होगा.

वन मंत्री ने कहा कि 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' योजना के तहत दो से ढाई एकड़ से ज्यादा क्षेत्रफल वाले वेटलैंड को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. जो लोगों के मनोरंजन के माध्यम के साथ शहर की पहचान बनेगा. प्रदेश में इको टूरिज्म और वन आच्छादन का माहौल बेहतर हुआ है. यही वजह है कि इको टूरिज्म के क्षेत्र में 200 प्रतिशत से ज्यादा का बढ़ावा हुआ है. वन क्षेत्र में भी वृद्धि दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने की अपील, 'अफवाहों पर न दें ध्यान, बनाए रखें शांति'

उन्होंने कहा कि यूपी को हरा-भरा बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. यहां के जंगल सिर्फ जंगल नहीं रहेंगे. यह लोगों के आकर्षण का केंद्र भी बनेंगे. इसके साथ ही उन्होंने एनजीटी समेत चिड़ियाघर से जुड़े किसी भी विवाद के संदर्भ में योगी सरकार और कैबिनेट में उचित फैसले लिए जाने की बात कही है.



गोरखपुर: जिले में शनिवार को वन एवं जीव जंतु मंत्री दारा सिंह चौहान ने निर्माणाधीन चिड़ियाघर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी सरकार 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' के माध्यम से हर जिले को एक पहचान और रोजगार देने की कोशिश कर रही है. जिसके अंतर्गत प्रदेश के चुनिंदा वेटलैंड को इस योजना के तहत पर्यटन का केंद्र बनाया जाएगा.

वन मंत्री दारा सिंह ने चिड़ियाघर का निरीक्षण किया.

वन मंत्री ने कहा कि गोरखपुर में 121 एकड़ क्षेत्रफल में बनाए जा रहा चिड़ियाघर देश का आधुनिकतम चिड़ियाघर होगा. जिसमें भारत में पाए जाने वाले जीव-जंतुओं के साथ-साथ विदेशी जानवर भी आकर्षण का केंद्र होंगे. यह चिड़ियाघर देश का सबसे खूबसूरत चिड़ियाघर होगा.

वन मंत्री ने कहा कि 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' योजना के तहत दो से ढाई एकड़ से ज्यादा क्षेत्रफल वाले वेटलैंड को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. जो लोगों के मनोरंजन के माध्यम के साथ शहर की पहचान बनेगा. प्रदेश में इको टूरिज्म और वन आच्छादन का माहौल बेहतर हुआ है. यही वजह है कि इको टूरिज्म के क्षेत्र में 200 प्रतिशत से ज्यादा का बढ़ावा हुआ है. वन क्षेत्र में भी वृद्धि दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने की अपील, 'अफवाहों पर न दें ध्यान, बनाए रखें शांति'

उन्होंने कहा कि यूपी को हरा-भरा बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. यहां के जंगल सिर्फ जंगल नहीं रहेंगे. यह लोगों के आकर्षण का केंद्र भी बनेंगे. इसके साथ ही उन्होंने एनजीटी समेत चिड़ियाघर से जुड़े किसी भी विवाद के संदर्भ में योगी सरकार और कैबिनेट में उचित फैसले लिए जाने की बात कही है.



Intro:गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के वन एवं जीव जंतु मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के चुनिंदा वेटलैंड को 'वन डिस्टिक वन डेस्टिनेशन' योजना के तहत पर्यटन और रोजगार का केंद्र बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने जिस प्रकार वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के माध्यम से हर जिले को एक पहचान और रोजगार देने की कोशिश की है। उसी तर्ज पर वन डिस्टिक वन डेस्टिनेशन, रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा देगा। दारा सिंह चौहान शनिवार को गोरखपुर में थे और पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान गोरखपुर में निर्माणाधीन चिड़ियाघर का निरीक्षण भी किया और उसके कार्य में तेजी लाने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया।

नोट--कम्प्लीट पैकेज, वॉइस ओवर अटैच है।


Body:वन मंत्री ने कहा कि सरकार की योजना के तहत दो से ढाई एकड़ से ज्यादा क्षेत्रफल वाले वेटलैंड को पर्यटन और रोजगार केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। ऐसी जगहों को खूबसूरत बनाकर लोगों को मनोरंजन के साथ शहर की पहचान भी देने की कोशिश योगी सरकार कर रही है। गोरखपुर में 121 एकड़ क्षेत्रफल में बनाए जा रहे चिड़ियाघर को उन्होंने देश की आधुनिकतम चिड़ियाघर की संज्ञा दिया। उन्होंने कहा कि इस चिड़ियाघर में भारत में पाए जाने वाले जीव- जंतुओं को तो रखा ही जाएगा, विदेशी जानवर भी लोगों के आकर्षण का केंद्र होंगे। उन्होंने कहा कि इसे जनता को समर्पित करने के लिए सरकार काफी तेजी में है तो जनता भी इस उम्मीद में है कि उसे चिड़ियाघर देखने का मौका कितना जल्दी मिल जाए।

बाइट--दारा सिंह चौहान, वन मंत्री, यूपी


Conclusion:उन्होंने कहा कि प्रदेश में इको टूरिज्म और वन आच्छादन के लिए माहौल बेहतर हुआ है। यही वजह है कि इको टूरिज्म के क्षेत्र में 200 प्रतिशत से ज्यादा का बढ़ावा हुआ है तो वन क्षेत्र में भी वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि यूपी को हरा-भरा बनाने का पूरा प्रयास होगा। जंगल सिर्फ जंगल नहीं रहेंगे यह लोगों के आकर्षण का केंद्र भी बनेंगे। इस दिशा में सारे प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने गोरखपुर के निर्माणाधीन चिड़ियाघर के बारे में कहा कि यहां पर 35 एकड़ क्षेत्रफल का जलाशय है। जो यहाँ आने वाले पर्यटकों, सैलानी पक्षियों और चिड़ियाघर के जानवरों के लिए भी आकर्षण और लाभ का केंद्र होगा। इतना बड़ा जलाशय देश के किसी भी चिड़ियाघर में नहीं है। उन्होंने एनजीटी समेत चिड़ियाघर से जुड़े किसी भी विवाद के संदर्भ में योगी सरकार और कैबिनेट में उचित फैसले लिए जाने की बात कही है।

बाइट--दारा सिंह चौहान, वन मंत्री

मुकेश पाण्डेय
Etv भारत, गोरखपुर
9415875724
Last Updated : Dec 22, 2019, 2:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.