ETV Bharat / state

गोरखपुरः खाद्य विभाग की टीम ने जब्त किया 400 किलो मिलावटी मावा

author img

By

Published : Mar 1, 2020, 4:20 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में फूड विभाग की टीम ने 400 किलो मिलावटी और नकली मावा की खेप रोडवेज बस स्‍टेशन के पास से बरामद की है. मुख्‍य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इसका कोई दावेदार सामने नहीं आया है, इसलिए इसे नष्‍ट कर दिया जाएगा.

etv bharat
भारी मात्रा में बरामद हुआ नकली मावा.

गोरखपुरः होली के त्‍योहार के पहले काले कारो‍बारियों ने बाजार को मिलावटी और नकली मावा से पाटने की पूरी तैयारी कर ली है. दो दिन पहले ही फूड विभाग की टीम ने खोवा मंडी में छापेमारी करके दूध से बनी सड़ी हुई मिठाई और खोवा बरामद किया था. रविवार को फूड विभाग ने 400 किलो मिलावटी और नकली मावा की खेप रोडवेज बस स्‍टेशन के पास से बरामद कर काले कारोबारियों की कमर तोड़ दी है.

भारी मात्रा में बरामद हुआ नकली मावा.

भारी मात्रा में बरामद हुआ नकली मावा

गोरखपुर के रेलवे बस स्‍टेशन के पास रविवार को भारी मात्रा में मिलावटी और नकली मावा की खेप बस से उतरने की सूचना मिली थी. खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम सुबह 3 बजे से ही सक्रिय हो गई थी. बस स्‍टेशन के आसपास उन्‍होंने पहरा लगा दिया था. इसी दौरान टीम को बस स्‍टेशन के मोड़ पर ही सात बड़ी टोकरियों में रखा 400 किलो यानी चार क्विंटल से अधिक मावा रखा मिला. टीम को वहां पर कोई भी व्‍यापारी और मावा उतारने वाला नहीं मिला. टीम ने मावा को जब्‍त करने के बाद जब उसकी प्रथम दृष्‍टया जांच की, तो वो पूरी तरह से नकली मिला.

वह लोग भोर से ही रोडवेज बस स्टेशन के आसपास अलग-अलग फैले हुए थे. इसी दौरान किसी ने रोडवेज बस स्‍टेशन से पर्यटन विभाग के ऑफिस की ओर जाने वाली सड़क पर सात टोकरियों में 400 किलो नकली मावा बरामद किया. मावा की टोकरी को खोलकर जब चेक किया गया, तो वह पूरी तरह से पाउडर का बना हुआ मिला. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इसका कोई दावेदार सामने नहीं आया है. देखने पर ही ये मिलावटी प्रतीत हो रह‍ा है. जांच के लिए इसका नमूना लेकर लैब में भेजा जाएगा. कोई दावेदार नहीं आने की दशा में इसे नष्‍ट कर दिया जाएगा.

- अनिल कुमार सिंह, मुख्‍य खाद्य सुरक्षा अधिकारी

गोरखपुरः होली के त्‍योहार के पहले काले कारो‍बारियों ने बाजार को मिलावटी और नकली मावा से पाटने की पूरी तैयारी कर ली है. दो दिन पहले ही फूड विभाग की टीम ने खोवा मंडी में छापेमारी करके दूध से बनी सड़ी हुई मिठाई और खोवा बरामद किया था. रविवार को फूड विभाग ने 400 किलो मिलावटी और नकली मावा की खेप रोडवेज बस स्‍टेशन के पास से बरामद कर काले कारोबारियों की कमर तोड़ दी है.

भारी मात्रा में बरामद हुआ नकली मावा.

भारी मात्रा में बरामद हुआ नकली मावा

गोरखपुर के रेलवे बस स्‍टेशन के पास रविवार को भारी मात्रा में मिलावटी और नकली मावा की खेप बस से उतरने की सूचना मिली थी. खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम सुबह 3 बजे से ही सक्रिय हो गई थी. बस स्‍टेशन के आसपास उन्‍होंने पहरा लगा दिया था. इसी दौरान टीम को बस स्‍टेशन के मोड़ पर ही सात बड़ी टोकरियों में रखा 400 किलो यानी चार क्विंटल से अधिक मावा रखा मिला. टीम को वहां पर कोई भी व्‍यापारी और मावा उतारने वाला नहीं मिला. टीम ने मावा को जब्‍त करने के बाद जब उसकी प्रथम दृष्‍टया जांच की, तो वो पूरी तरह से नकली मिला.

वह लोग भोर से ही रोडवेज बस स्टेशन के आसपास अलग-अलग फैले हुए थे. इसी दौरान किसी ने रोडवेज बस स्‍टेशन से पर्यटन विभाग के ऑफिस की ओर जाने वाली सड़क पर सात टोकरियों में 400 किलो नकली मावा बरामद किया. मावा की टोकरी को खोलकर जब चेक किया गया, तो वह पूरी तरह से पाउडर का बना हुआ मिला. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इसका कोई दावेदार सामने नहीं आया है. देखने पर ही ये मिलावटी प्रतीत हो रह‍ा है. जांच के लिए इसका नमूना लेकर लैब में भेजा जाएगा. कोई दावेदार नहीं आने की दशा में इसे नष्‍ट कर दिया जाएगा.

- अनिल कुमार सिंह, मुख्‍य खाद्य सुरक्षा अधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.