मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार ने इतिहास रच दिया है. सेंसेक्स पहली बार 85,000 के पार पहुंच गया तो निफ्टी ने 26,000 के आंकड़ा पार कर लिया. बीएसई पर सेंसेक्स 14 अंकों की गिरावट के साथ 84,914.04 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,950.85 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स पर टाटा स्टील, पावर ग्रिड कॉर्प, जेएसडब्ल्यू स्टील, एमएंडएम, टाटा मोटर्स टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, एचयूएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
सेक्टरों में, मेटल इंडेक्स में करीब 3 फीसदी की तेजी, तेल और गैस तथा बिजली सूचकांक में 1-1 फीसदी की तेजी, जबकि एफएमसीजी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट आई.
केवल 38 सत्रों में, निफ्टी 50 25,000 से 26,000 तक पहुंच गया. आज के सत्र के दौरान, निफ्टी 50 ने निवेशकों की संपत्ति में 5.84 लाख करोड़ रुपये जोड़े, जो भारतीय बाजारों में व्याप्त तेजी की भावना को दिखाता है.
- 18 सितंबर को अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दर में 50 आधार अंकों की कटौती के बाद से भारतीय बेंचमार्क रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहे हैं.
- भारतीय रुपया सोमवार के 83.55 के मुकाबले मंगलवार को 12 पैसे कमजोर होकर 83.67 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 67 अंकों की गिरावट के साथ 84,860.73 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 25,921.45 पर खुला.