गोरखपुरः जनपद में जानवरों को लंपी वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए गोरखपुर मंडल में पांच लाख वैक्सीन की डोज शासन ने भेज दिया है. गोरखपुर में बुधवार को पशु पालन विभाग की टीम गौशालाओं जाएगी. वहां घर-घर जाकर पशुओं को बचाने के लिए वैक्सीन लगाएगी.
गोरखपुर के पशु चिकित्सा अधिकारी (Gorakhpur Veterinary Officer) डॉक्टर डीपी सिंह का कहना है कि जिले में बीमारी को फैलने नहीं दिया जाएगा. प्रदेश सरकार की आकांक्षाओं पर पशु स्वास्थ्य विभाग की टीम खरा उतरने का काम करेगी. सीडीओ संजय कुमार मीना द्वारा जागरूकता और पांच लाख वैक्सीन की डोज को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. गोरखपुर मंडल के लिए शासन से कुल 5 लाख वैक्सीन आवंटित की हुई है. जो मंडल के तीन अन्य जिले कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया में भी पशुओं के टीकाकरण के लिए भेजी जाएगी.
मुख्य विकास अधिकारी (Gorakhpur Chief Development Officer) संजय कुमार मीणा ने कहा कि लंपी वायरस से प्रदेश का पश्चिमी हिस्सा प्रभावित हो रहा है. जबकि पूर्वांचल में ऐसी समस्या देखने को नहीं मिली है. फिर भी पशुओं को बचाने और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए शासन ने वैक्सीन भेजीु है. जो नगरी क्षेत्र से लेकर गांव-गांव तक जाकर पशु स्वास्थ्य विभाग की टीम टीकाकरण करने का कार्य करेगी. इस दौरान निजी और सरकारी गौशाला में भी टीकाकरण का अभियान चलाया जाएगा.