गोरखपुर: भटहट ब्लॉक संसाधन केन्द्र में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे अध्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘नेशनल इनिशिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर्स होलिस्टिक एडवांसमेंट' (NISHTHA) के माध्यम से पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यशाला में शिक्षकों को आधुनिक शिक्षा के विस्तार के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा.
पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्य प्रारंभ
जनपद के भटहट ब्लॉक संसाधन केंद्र पर गुरुवार से निष्ठा (NISHTHA) के माध्यम से शिक्षकों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्य प्रारंभ हुआ. जिसका उद्घाटन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गोरखपुर के प्राचार्य जयप्रकाश ने किया. प्रशिक्षण के पहले चरण में 150 शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों ने मोबाइल में निष्ठा एप डाउनलोड करके मोबाइल के माध्यम से उच्च तकनीकी शिक्षा पर आधारित प्रशिक्षण लिया.
प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे प्राचार्य जयप्रकाश ने कहा कि एनसीवीटी पूरे भारत में मेड इन इंडिया के तर्ज पर तकनीकी ज्ञान के लिए परंपरागत शिक्षण से ऊपर उठकर कंप्यूटर और मोबाइल के माध्यम से बच्चों को प्रशिक्षित करने हेतु प्रशिक्षण करा रही है.
प्रशिक्षण के पहले चरण में शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कि यह यहां से कौशल विधाएं सीख कर जाएंगे बच्चों को यह सिखाएंगे.
- राम आसरे, खण्ड शिक्षा अधिकारी, भटहट
इनका रहा विशेष योगदान
दिलीप कुमार श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह, रवि प्रकाश सिन्हा, प्रवीण कुमार सिंह, सुषमा त्रिपाठी, डॉ आनंद मोहन सिंह, जितेंद्र कुमार मिश्रा, अभिषेक सिंह, बृजेंद्र कुमार, अशोक सिंह का प्रशिक्षण में विशेष योगदान रहा.