ETV Bharat / state

गोरखपुर: दो घंटे में दो वारदातें, गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया जिला - सहजनवां थाना क्षेत्र में गोलीबारी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब दो घंटे के अंदर ही दो जगहों पर फायरिंग होने का मामला सामने आया. घटना में घायलों का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है. वहीं घटनाओं को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई है.

firing in gorakhpur
गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी सीएम सिटी.
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 5:41 PM IST

गोरखपुर: जिले में दो घंटे के अंदर दो जगहों पर हुई गोलीबारी से सनसनी फैल गई है. पहला मामला सहजनवां थाना क्षेत्र का है, जबकि दूसरा मामला गीड़ा थाना क्षेत्र का है. फिलहाल दोनों जगहों पर हुई घटना की जांच पड़ताल करने में पुलिस जुटी हुई है.

गोलीबारी से शहर में मचा हड़कंप.

पहला मामला
सहजनवां थाना क्षेत्र में एक युवक ने 112 नंबर पर सूचना दी कि उसे कुछ लोगों ने गोली मार दी है. घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं मामले में पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडे ने बताया कि फिलहाल घायल युवक खतरे से बाहर है. पुलिस तहरीर लेकर अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई है.

घायल युवक के पिता अतुल कुमार ने बताया कि कुछ लड़कों से मेरे पुत्र से विवाद था. वह लोग मेरे लड़के को कुछ लोगों के साथ न रहने की हिदायत देते हुए बात नहीं मानने पर गोली मारने की धमकी दे रहे थे. जब मेरे लड़के ने उन लोगों की बात नहीं मानी तो उन्होंने उसे पुलिस चौकी से महज कुछ ही दूरी पर गोली मार दी.

दूसरा मामला
गीड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एकला बाजार में यादव ऑटो बाजार एजेंसी में घुसकर बदमाशों ने एजेंसी मालिक के बेटे को गोली मारकर फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक, गगहा थाना क्षेत्र निवासी सूर्य प्रताप यादव उर्फ बबलू यादव पुत्र प्रेम यादव की जिले में कई जगह सहजनवां, बड़हलगंज, नौषड़ कौड़ीराम में ऑटो एजेंसी की दुकान है.

शुक्रवार को सूर्य प्रताप यादव के एकला बाजार स्थित ऑटो एजेंसी में घुसकर कुछ लोगों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए. घायल युवक ने बताया कि अतुल यादव निवासी बारी गांव, विपिन यादव सहित दो अन्य लोगों ने मेरे ऑटो एजेंसी में घुसकर दिनदहाड़े हमको गोली मारी और बड़े आराम से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडे क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज सहित भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की.

ये भी पढ़ें: गोरखपुर में डबल मर्डर से सनसनी, फावड़े से काटकर पति-पत्‍नी की हत्‍या

पुलिस के लिए सिरदर्द बने अपराधी
घायल दोनों युवक खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं, लेकिन वर्चस्व की इस लड़ाई में गोलियों की तड़तड़ाहट से एक बार फिर गोरखपुर में सनसनी फैल गई है. इन वारदातों को अंजाम देकर अपराधी पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं.

गोरखपुर: जिले में दो घंटे के अंदर दो जगहों पर हुई गोलीबारी से सनसनी फैल गई है. पहला मामला सहजनवां थाना क्षेत्र का है, जबकि दूसरा मामला गीड़ा थाना क्षेत्र का है. फिलहाल दोनों जगहों पर हुई घटना की जांच पड़ताल करने में पुलिस जुटी हुई है.

गोलीबारी से शहर में मचा हड़कंप.

पहला मामला
सहजनवां थाना क्षेत्र में एक युवक ने 112 नंबर पर सूचना दी कि उसे कुछ लोगों ने गोली मार दी है. घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं मामले में पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडे ने बताया कि फिलहाल घायल युवक खतरे से बाहर है. पुलिस तहरीर लेकर अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई है.

घायल युवक के पिता अतुल कुमार ने बताया कि कुछ लड़कों से मेरे पुत्र से विवाद था. वह लोग मेरे लड़के को कुछ लोगों के साथ न रहने की हिदायत देते हुए बात नहीं मानने पर गोली मारने की धमकी दे रहे थे. जब मेरे लड़के ने उन लोगों की बात नहीं मानी तो उन्होंने उसे पुलिस चौकी से महज कुछ ही दूरी पर गोली मार दी.

दूसरा मामला
गीड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एकला बाजार में यादव ऑटो बाजार एजेंसी में घुसकर बदमाशों ने एजेंसी मालिक के बेटे को गोली मारकर फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक, गगहा थाना क्षेत्र निवासी सूर्य प्रताप यादव उर्फ बबलू यादव पुत्र प्रेम यादव की जिले में कई जगह सहजनवां, बड़हलगंज, नौषड़ कौड़ीराम में ऑटो एजेंसी की दुकान है.

शुक्रवार को सूर्य प्रताप यादव के एकला बाजार स्थित ऑटो एजेंसी में घुसकर कुछ लोगों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए. घायल युवक ने बताया कि अतुल यादव निवासी बारी गांव, विपिन यादव सहित दो अन्य लोगों ने मेरे ऑटो एजेंसी में घुसकर दिनदहाड़े हमको गोली मारी और बड़े आराम से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडे क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज सहित भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की.

ये भी पढ़ें: गोरखपुर में डबल मर्डर से सनसनी, फावड़े से काटकर पति-पत्‍नी की हत्‍या

पुलिस के लिए सिरदर्द बने अपराधी
घायल दोनों युवक खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं, लेकिन वर्चस्व की इस लड़ाई में गोलियों की तड़तड़ाहट से एक बार फिर गोरखपुर में सनसनी फैल गई है. इन वारदातों को अंजाम देकर अपराधी पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.