ETV Bharat / state

गोरखपुर में कुर्सी के एक गोदाम समेत 12 दुकानों में लगी आग, 8 दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू - गोरखपुर में लगी आग

गोरखपुर शहर के टाउन हॉल में मंगलवार रात को कुर्सी के एक गोदाम में आग लग गई. देखते ही देखते 12 से अधिक दुकानें इसकी चपेट में आग गईं. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर 8 दमकल की गाड़ियां पहुंचीं थीं.

fire In Gorakhpur
fire In Gorakhpur
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 8:15 AM IST

Updated : Apr 12, 2023, 9:27 AM IST

गोरखपुर में भीषण आग

गोरखपुरः शहर के बीचो-बीच स्थित टाउन हॉल चौक पर मंगलवार की रात एक गोदाम में आग लग गई. कुर्सी मेज से भरे गोदाम में लगी देखते ही देखते विकराल हो गई, जिसकी चपेट में आस-पास की दुकानें में भी आ गईं. आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों और अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया. आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां करीब 45 मिनट तक लगातार कोशिश करती रहीं. हालांकि इस हादसे में किसी जनहानि की खबर सामने नहीं आई है. लेकिन आग की चपेट में आने से 12 से अधिक दुकानों में रखा सामान जल गया. हादसे वाली जगह से चंद कदमों की दूरी पर पेट्रोल पंप और होटल भी मौजूद थे. जो एक बड़े हादसे को दावत दे सकते थे. आग लगने की वजह शॉट-सर्किट बताई जा रही है.

गौरतलब है कि कुर्सी मेज के गोदाम में आग लगने के बाद आस-पास की दुकानों में से एक रेस्टोरेंट भी इसकी चपेट में आ गया. इसके अंदर रखे 2 सिलेंडर ब्लास्ट हो गये. इसके बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी बढ़ गई. हादसे वाली जगह के बगल में ही शहर की दवा मंडी (भलोटिया मार्केट) की तरफ आग बढ़ने लगी. आग लगने की सूचना पर दवा मंडी के अध्यक्ष, महामंत्री भी अपने तमाम दवा व्यापारियों के साथ पहुंच गए. व्यापारी अपनी दुकानों बचाने के प्रयास करने लगे. वो दुकान का शटर खोलकर लैपटॉप और रजिस्टर बाहर निकालने लगे.

बढ़ती आग को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने बैंक रोड और महिला अस्पताल, जिला अस्पताल, हठी माई मार्ग के आवागमन को बंद करा दिया. बगल में ही अस्पताल होने से एंबुलेंस की भी 2 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. स्वास्थ्य कर्मी भी साथ में थे. जिससे अगर किसी तरह की जनहानि होती है, तो उन्हें तत्काल उपचार उपलब्ध कराया जा सके. फिलहाल आग पर काबू पाए जाने से व्यापारियों ने तो राहत की सांस ली. लेकिन आग ने एक बार फिर कई लोगों को रोजी-रोटी को जलाकर राख कर दिया. प्रशासनिक अधिकारी आग से हुए नुकसान का आंकलन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः आगरा में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड टीम

गोरखपुर में भीषण आग

गोरखपुरः शहर के बीचो-बीच स्थित टाउन हॉल चौक पर मंगलवार की रात एक गोदाम में आग लग गई. कुर्सी मेज से भरे गोदाम में लगी देखते ही देखते विकराल हो गई, जिसकी चपेट में आस-पास की दुकानें में भी आ गईं. आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों और अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया. आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां करीब 45 मिनट तक लगातार कोशिश करती रहीं. हालांकि इस हादसे में किसी जनहानि की खबर सामने नहीं आई है. लेकिन आग की चपेट में आने से 12 से अधिक दुकानों में रखा सामान जल गया. हादसे वाली जगह से चंद कदमों की दूरी पर पेट्रोल पंप और होटल भी मौजूद थे. जो एक बड़े हादसे को दावत दे सकते थे. आग लगने की वजह शॉट-सर्किट बताई जा रही है.

गौरतलब है कि कुर्सी मेज के गोदाम में आग लगने के बाद आस-पास की दुकानों में से एक रेस्टोरेंट भी इसकी चपेट में आ गया. इसके अंदर रखे 2 सिलेंडर ब्लास्ट हो गये. इसके बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी बढ़ गई. हादसे वाली जगह के बगल में ही शहर की दवा मंडी (भलोटिया मार्केट) की तरफ आग बढ़ने लगी. आग लगने की सूचना पर दवा मंडी के अध्यक्ष, महामंत्री भी अपने तमाम दवा व्यापारियों के साथ पहुंच गए. व्यापारी अपनी दुकानों बचाने के प्रयास करने लगे. वो दुकान का शटर खोलकर लैपटॉप और रजिस्टर बाहर निकालने लगे.

बढ़ती आग को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने बैंक रोड और महिला अस्पताल, जिला अस्पताल, हठी माई मार्ग के आवागमन को बंद करा दिया. बगल में ही अस्पताल होने से एंबुलेंस की भी 2 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. स्वास्थ्य कर्मी भी साथ में थे. जिससे अगर किसी तरह की जनहानि होती है, तो उन्हें तत्काल उपचार उपलब्ध कराया जा सके. फिलहाल आग पर काबू पाए जाने से व्यापारियों ने तो राहत की सांस ली. लेकिन आग ने एक बार फिर कई लोगों को रोजी-रोटी को जलाकर राख कर दिया. प्रशासनिक अधिकारी आग से हुए नुकसान का आंकलन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः आगरा में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड टीम

Last Updated : Apr 12, 2023, 9:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.