गोरखपुर: शहर के बैंक रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में बुधवार देर रात करीब 12 बजे भीषण आग लग गई. इससे बैंक के गार्ड और आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की 4 गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बैंक में रखे तमाम रिकॉर्ड जल जाने की सूचना है.
आग की सूचना लगते ही बैंक के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. वहीं, लॉकर में बंद बैंक का कैश और अति महत्वपूर्ण सामग्री जलने से बच गई. लेकिन एसी, फर्नीचर समेत काफी सामान जलकर राख हो गया. आग लगने के वास्तविक कारण का पता नहीं चल पाया है.
इसे भी पढ़े-पत्नी ने ससुराल जाने से किया इनकार, सनकी युवक ने बाइक में लगा दी आग
इस मामले में कोतवाली इंस्पेक्टर कल्याण सिंह का कहना है कि आग काफी भीषण थी. आग पर नियंत्रण पा लिया गया है. बैंक में आग कैसे लगी इसकी जांच में पुलिस और बैंक के अधिकारी जुटे है. बैंक के अंदर धुंआ होने से रात में बहुत कुछ चीजें परखी नहीं गई. बैंक के अधिकारी दिन में इसकी पड़ताल करेंगे. साथ ही नुकसान का आंकलन भी होगा. कैश समेत तमाम जरूरी कागजात जो लॉकर में बंद थे वह जलने से बच गए.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत