गोरखपुर: बीजेपी पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. गोरखपुर में इसके लिए कई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. गुरुवार को सदर सांसद रवि किशन ने कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन ने स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन भी किया.
स्वास्थ्य शिविर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रवि किशन ने कहा कि यह शरीर मंदिर है और इसमें भगवान वास करते हैं. इसकी स्वच्छता उतना ही आवश्यक है जितना कि मंदिर की स्वच्छता. शरीर की स्वच्छता से ही शरीर स्वस्थ रहेगी और शरीर को स्वस्थ रखना सबसे बड़ी पूजा है.
रवि किशन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जवला योजना के अंतर्गत अगर माताओं को सांस की बीमारी से छुटकारा दिलाया है. आयुष्मान योजना के अंतर्गत लोगों को स्वस्थ बनाने का काम किया है. हम उनके जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं और आज स्वास्थ शिविर में मुफ्त में दवाएं दी जाएंगी. स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण भी किए जाएंगे. आप सभी स्वास्थ शिविर में उपस्थित होकर अपने स्वास्थ्य का निरीक्षण करावें.
इसे भी पढ़ें:- रवि किशन का अखिलेश यादव को जवाब- मैं नचनिया नहीं, कलाकार हूं, मुझमें मां सरस्वती का वास
रवि किशन ने कहा कि मोदी और योगी की कल्पना है कि देश में कोई भी व्यक्ति बीमार न हो. हर कोई स्वस्थ हो इसके लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार प्रतिबद्ध है. इस दौरान महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि नर सेवा, नारायण सेवा की भावना से हमारी पार्टी काम करती है. पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर हम सभी सेवा और स्वास्थ्य के संबंधित अनेक कार्यक्रम सप्ताह भर मोदी जी के जन्मदिन पर चला रहे है.
सांसद रवि किशन एवं महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में नेताजी सुभाष चंद्र बोस नगर चौराहे पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद स्वच्छता कार्यक्रम में हिस्सा लिया.