गोरखपुर: गोरखनाथ की तपोभूमि पर पहुंचे टीवी एवं फिल्मों के अभिनेता संजय मिश्रा ने गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में बाबा गोरखनाथ के दर्शन कर ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ के समाधि स्थल पर मत्था टेका. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में संजय मिश्रा ने बताया कि पहले और अब के गोरखपुर में काफी परिवर्तन आ चुका है. योगी जी ने प्रदेश के साथ गोरखपुर का भी संपूर्ण विकास किया है. वहीं हिंदी भाषी और मराठी में होने वाले विवाद पर कहा कि यह सब राजनीतिक मुद्दे हैं. हम कलाकार हैं और मुझे भी ऐसा नहीं लगा और न ही मेरे साथ किसी प्रकार का कोई भेदभाव हुआ.
गोरखपुर पहुंचे फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा, कहा- मैं भी उत्तर भारतीय, नहीं होता भेदभाव
गोरखनाथ की तपोभूमि पर पहुंचे टीवी एवं फिल्मों के अभिनेता संजय मिश्रा ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की. गोरखनाथ मंदिर पहुंचे फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा का गोरखनाथ मंदिर के सचिव द्वारका तिवारी के नेतृत्व में मंदिर के कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया.
गोरखपुर: गोरखनाथ की तपोभूमि पर पहुंचे टीवी एवं फिल्मों के अभिनेता संजय मिश्रा ने गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में बाबा गोरखनाथ के दर्शन कर ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ के समाधि स्थल पर मत्था टेका. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में संजय मिश्रा ने बताया कि पहले और अब के गोरखपुर में काफी परिवर्तन आ चुका है. योगी जी ने प्रदेश के साथ गोरखपुर का भी संपूर्ण विकास किया है. वहीं हिंदी भाषी और मराठी में होने वाले विवाद पर कहा कि यह सब राजनीतिक मुद्दे हैं. हम कलाकार हैं और मुझे भी ऐसा नहीं लगा और न ही मेरे साथ किसी प्रकार का कोई भेदभाव हुआ.