ETV Bharat / state

पीएम मोदी के लोकार्पण के 45 दिन बाद शुरू होगा गोरखपुर खाद कारखाने से खाद का उत्पादन - prime minister narendra modi visit to gorakhpur

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 7 दिसंबर का गोरखपुर दौरा खाद कारखाने से जुड़ा है. पीएम मोदी इस कारखाने का लोकार्पण करेंगे. जिसके बाद खाद का उत्पादन 45 दिन बाद शुरू होगा.

पीएम मोदी खाद कारखाने का करेंगे लोकार्पण
पीएम मोदी खाद कारखाने का करेंगे लोकार्पण
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 6:06 PM IST

गोरखपुरः पीएम मोदी के 7 दिसंबर को गोरखपुर आ रहे हैं, जहां वे खाद कारखाने का लोकार्पण करेंगे. जिसके बाद करीब 45 दिनों बाद यहां से उत्पादन शुरू किया जाएगा. इसकी जानकारी हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड के मैनेजिंग डॉयरेक्टर एके गुप्ता ने ईटीवी भारत के साथ शेयर किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जब 7 दिसंबर को खाद कारखाने का लोकार्पण करेंगे, तो उस दौरान प्लांट की सभी मशीनों को चालू करके उत्पादन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि लोकार्पण के 45 दिनों तक शटडाउन रखा जाएगा. इस दौरान सभी तकनीकी पहलुओं पर मशीनों की जांच की जाएगी. इसके बाद 26 जनवरी से 8 फरवरी के बीच स्थाई रूप से उत्पादन की प्रक्रिया शुरू होगी. जहां प्रतिदिन 35 सौ टन यूरिया का उत्पादन होगा.

पीएम मोदी खाद कारखाने का करेंगे लोकार्पण

इस दौरान प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर खाद कारखाना परिसर में तैयारियों का दौर तेजी के साथ चल रहा है. बैरिकेडिंग को लेकर मजदूर वर्ग मैदान में काम करते दिखाई दे रहे हैं. प्रधानमंत्री के मंच को तैयार करने के लिए जर्मन हैंगर भी लगना शुरू हो गया है. कुर्सी और अन्य संसाधन को दूर-दूर से ट्रकों में भरकर लाया जा रहा है. प्रधानमंत्री का कटआउट बनाने के लिए कोलकाता से कारीगर आए हुए हैं. यही कारीगर बंगाल चुनाव में बीजेपी की रैलियों में पीएम मोदी समेत अमित शाह और बड़े नेताओं का कट आउट बनाया करते थे. पीएम की रैली में गोरखपुर के 4 जिलों के अलावा माना जा रहा है करीब 12 जिलों से लोग पहुंचेंगे. खाद करखाने के लोकार्पण से पहले पीएम मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कारखाने का हवाई सर्वेक्षण कर उसके पूरे नजारे से अवगत होंगे.

खाद कारखाने से खाद का उत्पादन
खाद कारखाने से खाद का उत्पादन
गोरखपुर खाद कारखाने के निर्माण पर 8 हजार करोड़ रुपया खर्च हुआ है. पीएम मोदी इसी मंच से गोरखपुर एम्स का भी लोकार्पण करेंगे. जिसके निर्माण पर करीब 14 सौ करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. यही नहीं कोरोना की महामारी के दौरान गोरखपुर मेडिकल कॉलेज परिसर में जिनोम सीक्वेंसिंग और वैक्सीन के मामलों में शोध के लिए बनाए गए 9 लैब का भी लोकार्पण मोदी के हाथों होगा.
खाद कारखाने से खाद का उत्पादन
खाद कारखाने से खाद का उत्पादन

इसे भी पढ़ें- कुंडा विधानसभा सीट पर चुनाव हुआ रोचक, राजा भैया को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने बिछाई बिसात

पीएम मोदी के लिए भी यह गौरव का क्षण होगा कि जिस परियोजना का उन्होंने शिलान्यास किया, उसका लोकार्पण भी उनके हाथ हो रहा है. यह दोनों परियोजनाएं पूर्वांचल के लोगों के लिए बेहद उपयोगी और डिमांड की थी. राजनीतिक दलों के लिए यह चुनावी मुद्दे का विषय थी. जिसको हल करने में बीजेपी की केंद्र-प्रदेश की सरकार जहां सफल हुई है. वहीं मोदी-योगी भी इसे स्थापित करने के बाद अपने कद को बढ़ाने में कामयाब हुए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुरः पीएम मोदी के 7 दिसंबर को गोरखपुर आ रहे हैं, जहां वे खाद कारखाने का लोकार्पण करेंगे. जिसके बाद करीब 45 दिनों बाद यहां से उत्पादन शुरू किया जाएगा. इसकी जानकारी हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड के मैनेजिंग डॉयरेक्टर एके गुप्ता ने ईटीवी भारत के साथ शेयर किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जब 7 दिसंबर को खाद कारखाने का लोकार्पण करेंगे, तो उस दौरान प्लांट की सभी मशीनों को चालू करके उत्पादन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि लोकार्पण के 45 दिनों तक शटडाउन रखा जाएगा. इस दौरान सभी तकनीकी पहलुओं पर मशीनों की जांच की जाएगी. इसके बाद 26 जनवरी से 8 फरवरी के बीच स्थाई रूप से उत्पादन की प्रक्रिया शुरू होगी. जहां प्रतिदिन 35 सौ टन यूरिया का उत्पादन होगा.

पीएम मोदी खाद कारखाने का करेंगे लोकार्पण

इस दौरान प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर खाद कारखाना परिसर में तैयारियों का दौर तेजी के साथ चल रहा है. बैरिकेडिंग को लेकर मजदूर वर्ग मैदान में काम करते दिखाई दे रहे हैं. प्रधानमंत्री के मंच को तैयार करने के लिए जर्मन हैंगर भी लगना शुरू हो गया है. कुर्सी और अन्य संसाधन को दूर-दूर से ट्रकों में भरकर लाया जा रहा है. प्रधानमंत्री का कटआउट बनाने के लिए कोलकाता से कारीगर आए हुए हैं. यही कारीगर बंगाल चुनाव में बीजेपी की रैलियों में पीएम मोदी समेत अमित शाह और बड़े नेताओं का कट आउट बनाया करते थे. पीएम की रैली में गोरखपुर के 4 जिलों के अलावा माना जा रहा है करीब 12 जिलों से लोग पहुंचेंगे. खाद करखाने के लोकार्पण से पहले पीएम मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कारखाने का हवाई सर्वेक्षण कर उसके पूरे नजारे से अवगत होंगे.

खाद कारखाने से खाद का उत्पादन
खाद कारखाने से खाद का उत्पादन
गोरखपुर खाद कारखाने के निर्माण पर 8 हजार करोड़ रुपया खर्च हुआ है. पीएम मोदी इसी मंच से गोरखपुर एम्स का भी लोकार्पण करेंगे. जिसके निर्माण पर करीब 14 सौ करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. यही नहीं कोरोना की महामारी के दौरान गोरखपुर मेडिकल कॉलेज परिसर में जिनोम सीक्वेंसिंग और वैक्सीन के मामलों में शोध के लिए बनाए गए 9 लैब का भी लोकार्पण मोदी के हाथों होगा.
खाद कारखाने से खाद का उत्पादन
खाद कारखाने से खाद का उत्पादन

इसे भी पढ़ें- कुंडा विधानसभा सीट पर चुनाव हुआ रोचक, राजा भैया को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने बिछाई बिसात

पीएम मोदी के लिए भी यह गौरव का क्षण होगा कि जिस परियोजना का उन्होंने शिलान्यास किया, उसका लोकार्पण भी उनके हाथ हो रहा है. यह दोनों परियोजनाएं पूर्वांचल के लोगों के लिए बेहद उपयोगी और डिमांड की थी. राजनीतिक दलों के लिए यह चुनावी मुद्दे का विषय थी. जिसको हल करने में बीजेपी की केंद्र-प्रदेश की सरकार जहां सफल हुई है. वहीं मोदी-योगी भी इसे स्थापित करने के बाद अपने कद को बढ़ाने में कामयाब हुए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.