गोरखपुरः जिले में हुई बेमौसम तेज बारिश ने किसानों के माथे पर बल ला दिया है. किसानों को कटने के लिए तैयार खड़ी फसलों के नुकसान की चिंता होने लगी है. गोरखपुर में कभी तेज तो कभी धीमे लेकिन बारिश लगातार जारी है.
पिछले 7 मार्च से 14 मार्च के बीच गोरखपुर में जमकर बारिश हुई थी. इस दौरान भी जिले की करीब 76000 हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई थी. जिला प्रशासन ऐसे सभी किसानों का आंकड़ा जुटाने में जुटा हुआ था जिनकी फसल बर्बाद हुई थी अब अचानक फिर हुई तेज बारिश ने सबके लिए परेशानी खड़ी कर दी है.