ETV Bharat / state

गोरखपुर: गन्ने की खेती से किसानों ने मुंह मोड़ा, घट गई करीब 30 प्रतिशत पैदावार - गोरखपुर में चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का बकाया

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में किसान अब गन्ने की खेती से मुंह मोड़ने लगे हैं. इसकी जगह वे दूसरी फसल उगा रहे हैं, जिसकी वजह से गन्ने के पैदावार के क्षेत्रफल में करीब 30 प्रतिशत की कमी आई है. देखिए गोरखपुर से यह स्पेशल रिपोर्ट...

farmers are not interested in sugarcane cultivation in gorakhpur
गोरखपुर में गन्ने की खेती.
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 5:02 PM IST

गोरखपुर: कभी चीनी का कटोरा कहे जाने वाला पूर्वांचल का क्षेत्र मौजूदा समय में चीनी के उत्पादन और गन्ने की पैदावार दोनों में बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. चीनी मिलों की बंदी जहां इसका प्रमुख कारण है तो वहीं चालू चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का अभी भी करोड़ों रुपये भुगतान के लिए बकाया है. यही वजह हैं कि गन्ने के किसान इसकी पैदावार से मुंह मोड़ रहे हैं. कोरोना की महामारी ने भी इस वर्ष गन्ना उत्पादन क्षेत्रफल को काफी प्रभावित किया है. हालांकि विभागीय पहल उत्पादन के लिए हुई तो जरूर पर इसमें कोई सफलता नहीं मिल सकी.

स्पेशल रिपोर्ट.

कोरोना का दिखा असर
कोरोना संक्रमण के चलते मिलों की चीनी बिकने में जहां कठिनाई हुई तो इससे गन्ने का भुगतान भी प्रभावित हुआ. मार्च और अप्रैल का महीना गन्ने की बुवाई का समय होता है, लेकिन लॉकडाउन के प्रथम चरण की वजह से बुवाई चौपट हो गई.

चीनी मिलों पर किसानों का करोड़ों रुपये बकाया
गोरखपुर-बस्ती मंडल में मौजूदा समय में कुल 6 चीनी मिलें संचालित हो रही है. जबकि एक समय में यहां पर 14 चीनी मिले हुआ करती थीं. मिलों पर बकाये की बात करें तो देवरिया में जनवरी से अब तक किसानों का भुगतान नहीं मिला है. महराजगंज जिले की गड़ौरा चीनी मिल साल 2018-19 में ही बंद हो गई थी, जिस पर किसानों का करीब 25 करोड़ रुपये बकाया है. सरकार गन्ना मूल्य बढ़ाकर भले ही किसानों को मीठा एहसास कराए, लेकिन मिलों से भुगतान की प्रक्रिया लंबित होने से यह मिठास किसानों के लिए तीखा बन गया है.

आखिर कब मिलेंगे 460 करोड़
अप्रैल 2020 में पेराई सत्र खत्म होने के बाद गोरखपुर-बस्ती मंडल के चार लाख से अधिक गन्ना किसानों को अपनी मेहनत की कमाई के 460 करोड़ रुपये का इंतजार है, जो मिल नहीं रहा. किसान मिलों के अधिकारियों के चक्कर तो लगा रहे हैं, लेकिन उनके हाथ खाली हैं. बस्ती की अठदमा और मुंडेरवा चीनी मिल को 1.31 लाख से अधिक किसानों ने 629.74 करोड़ का गन्ना दिया था, लेकिन भुगतान 440.89 करोड़ रुपये का ही हुआ. किसानों का अभी भी 188.85 करोड़ रुपये बकाया है.

गन्ने के पैदावर में आई कमी
कुशीनगर के खड्डा मिल ने 14.4 करोड़, रामकोला ने 42.10 करोड़, कप्तानगंज ने 41. 37 करोड़, सेवरही ने 30. 23 करोड़, ढाढा मिल ने 24. 18 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को नहीं किया है. गन्ना विभाग ने मिल प्रबंधन को नोटिस भी दिया है, लेकिन अभी भुगतान की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी है. यही वजह है कि किसानों ने गन्ना उत्पादन से अपना हाथ खींच लिया है, जिससे पैदावार के क्षेत्रफल में काफी कमी आ गई है.

हैरान करने वाले हैं आंकड़े
इन जिलों में गन्ने के पैदावार क्षेत्रफल में जो कमी आई है. उसके आंकड़े हैरान करने वाले हैं. महाराजगंज में 23 हजार 700 हेक्टेयर से घटकर पैदावार 16 हजार 700 हेक्टेयर पर आ गया है. देवरिया में 12 हजार 400 हेक्टेयर से घटकर 10 हजार 500 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में गन्ना की पैदावार हो रही है. कुशीनगर में यह आंकड़ा 1,00,727 हेक्टेयर से घटकर 91,117 हेक्टेयर हो गया है. सिद्धार्थनगर में 1,151 हेक्टेयर से घटकर 801 हेक्टेयर हो गया है.

...तो किसान करते गन्ने की खेती
गोरखपुर में 4,227 हेक्टेयर से घटकर 3,410 हेक्टेयर गन्ना उत्पादन क्षेत्रफल हो गया है तो बस्ती में 59,294 हेक्टेयर के बजाय 50,242 हेक्टेयर में गन्ने का उत्पादन हो रहा है. यह आंकड़े इस बात की ओर साफ इशारा कर रहे हैं कि अगर सरकारी पहल में जान होती और भुगतान समय से मिलता तो गन्ना किसान खेती से मुंह नहीं मोड़ते.

ये भी पढ़ें: कोरोना का कहर: गोरखपुर में गति नहीं पकड़ रहीं विकास परियोजनाएं

गोरखपुर: कभी चीनी का कटोरा कहे जाने वाला पूर्वांचल का क्षेत्र मौजूदा समय में चीनी के उत्पादन और गन्ने की पैदावार दोनों में बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. चीनी मिलों की बंदी जहां इसका प्रमुख कारण है तो वहीं चालू चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का अभी भी करोड़ों रुपये भुगतान के लिए बकाया है. यही वजह हैं कि गन्ने के किसान इसकी पैदावार से मुंह मोड़ रहे हैं. कोरोना की महामारी ने भी इस वर्ष गन्ना उत्पादन क्षेत्रफल को काफी प्रभावित किया है. हालांकि विभागीय पहल उत्पादन के लिए हुई तो जरूर पर इसमें कोई सफलता नहीं मिल सकी.

स्पेशल रिपोर्ट.

कोरोना का दिखा असर
कोरोना संक्रमण के चलते मिलों की चीनी बिकने में जहां कठिनाई हुई तो इससे गन्ने का भुगतान भी प्रभावित हुआ. मार्च और अप्रैल का महीना गन्ने की बुवाई का समय होता है, लेकिन लॉकडाउन के प्रथम चरण की वजह से बुवाई चौपट हो गई.

चीनी मिलों पर किसानों का करोड़ों रुपये बकाया
गोरखपुर-बस्ती मंडल में मौजूदा समय में कुल 6 चीनी मिलें संचालित हो रही है. जबकि एक समय में यहां पर 14 चीनी मिले हुआ करती थीं. मिलों पर बकाये की बात करें तो देवरिया में जनवरी से अब तक किसानों का भुगतान नहीं मिला है. महराजगंज जिले की गड़ौरा चीनी मिल साल 2018-19 में ही बंद हो गई थी, जिस पर किसानों का करीब 25 करोड़ रुपये बकाया है. सरकार गन्ना मूल्य बढ़ाकर भले ही किसानों को मीठा एहसास कराए, लेकिन मिलों से भुगतान की प्रक्रिया लंबित होने से यह मिठास किसानों के लिए तीखा बन गया है.

आखिर कब मिलेंगे 460 करोड़
अप्रैल 2020 में पेराई सत्र खत्म होने के बाद गोरखपुर-बस्ती मंडल के चार लाख से अधिक गन्ना किसानों को अपनी मेहनत की कमाई के 460 करोड़ रुपये का इंतजार है, जो मिल नहीं रहा. किसान मिलों के अधिकारियों के चक्कर तो लगा रहे हैं, लेकिन उनके हाथ खाली हैं. बस्ती की अठदमा और मुंडेरवा चीनी मिल को 1.31 लाख से अधिक किसानों ने 629.74 करोड़ का गन्ना दिया था, लेकिन भुगतान 440.89 करोड़ रुपये का ही हुआ. किसानों का अभी भी 188.85 करोड़ रुपये बकाया है.

गन्ने के पैदावर में आई कमी
कुशीनगर के खड्डा मिल ने 14.4 करोड़, रामकोला ने 42.10 करोड़, कप्तानगंज ने 41. 37 करोड़, सेवरही ने 30. 23 करोड़, ढाढा मिल ने 24. 18 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को नहीं किया है. गन्ना विभाग ने मिल प्रबंधन को नोटिस भी दिया है, लेकिन अभी भुगतान की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी है. यही वजह है कि किसानों ने गन्ना उत्पादन से अपना हाथ खींच लिया है, जिससे पैदावार के क्षेत्रफल में काफी कमी आ गई है.

हैरान करने वाले हैं आंकड़े
इन जिलों में गन्ने के पैदावार क्षेत्रफल में जो कमी आई है. उसके आंकड़े हैरान करने वाले हैं. महाराजगंज में 23 हजार 700 हेक्टेयर से घटकर पैदावार 16 हजार 700 हेक्टेयर पर आ गया है. देवरिया में 12 हजार 400 हेक्टेयर से घटकर 10 हजार 500 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में गन्ना की पैदावार हो रही है. कुशीनगर में यह आंकड़ा 1,00,727 हेक्टेयर से घटकर 91,117 हेक्टेयर हो गया है. सिद्धार्थनगर में 1,151 हेक्टेयर से घटकर 801 हेक्टेयर हो गया है.

...तो किसान करते गन्ने की खेती
गोरखपुर में 4,227 हेक्टेयर से घटकर 3,410 हेक्टेयर गन्ना उत्पादन क्षेत्रफल हो गया है तो बस्ती में 59,294 हेक्टेयर के बजाय 50,242 हेक्टेयर में गन्ने का उत्पादन हो रहा है. यह आंकड़े इस बात की ओर साफ इशारा कर रहे हैं कि अगर सरकारी पहल में जान होती और भुगतान समय से मिलता तो गन्ना किसान खेती से मुंह नहीं मोड़ते.

ये भी पढ़ें: कोरोना का कहर: गोरखपुर में गति नहीं पकड़ रहीं विकास परियोजनाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.