गोरखपुर: कृषि कानूनों के खिलाफ बीते 100 दिन से ज्यादा समय से विरोध प्रदर्शन हो रहा है. भाकियू नेता राकेश सिंह टिकैत कृषि कानूनों के खिलाफ अब पूर्वी यूपी के किसानों का समर्थन जुटाने में लगे हैं. पूरे देश में किसान पंचायतों के माध्यम से किसान बिल का विरोध किया जा रहा है. इन पंचायतों को सफल बनाने के साथ ही बड़ी संख्या में देश के किसानों को एक मंच पर लाने के लिए किसान नेता राकेश सिंह टिकैत लगातार विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे हैं. इसी क्रम में वह बुधवार को बलिया में आयोजित किसान रैली में शामिल हुए थे. बलिया से दिल्ली जाने के दौरान वह गोरखपुर पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आंदोलन को और तेज बनाने पर चर्चा की.
गोरखपुर पहुंचे राकेश टिकैत
देशभर में कृषि कानून के खिलाफ चल रही रैलियों और महापंचायतों में भाकियू नेता राकेश टिकैत लगातार शामिल हो रहे हैं. इसी क्रम में वह बलिया में आयोजित महापंचायत में शिरकत करने के बाद वापस दिल्ली जाने के लिए सड़क मार्ग से होते हुए गोरखपुर पहुंचे. यहां से हमसफर ट्रेन के माध्यम से दिल्ली के लिए रवाना होने से पूर्व राकेश टिकैत ने भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान आंदोलन को और तेज बनाने के साथ विभिन्न प्रकार की रणनीतियों पर चर्चा की गई.
'ट्रैक्टर लेकर कभी भी पड़ सकती है जरूरत'
ट्रेन में बैठने से पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एमएसपी का बडा सवाल देश में है. जो कि किसानों को नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि ये लोग भूख का व्यापार करना चाहते है, किसको कितनी भूख लगेगी. उन्होंने कहा कि सरकार देश का सबकुछ बेच दे रही है. राकेश टिकैत ने कहा जहां-जहां किसान महापंचायत के आयोजनों में गया हूं वहां के किसानों ने कहा है कि पीछे मत हटना हम सभी तुम्हारे साथ हैं. वहीं किसान नेता राकेश सिंह टिकैत ने किसानों से कहा है कि सभी किसान तैयार रहें. सरकार से अपनी मांगों को मनवाने के लिए उन्हें कभी भी ट्रैक्टर लेकर उनकी जरूरत पड़ सकती है.