गोरखपुर: जनपद के चौरीचौरा इलाके के श्री विष्णु मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल (Shree Vishnu Multispecialist Hospital) में गुरुवार रात एक बच्ची की मौत हो गई, जिसके चलते परिजनों ने जमकर हंगामा किया. गुस्साए लोगों ने नर्सिंग होम के शीशे तोड़ दिए. पुलिस ने डॉक्टर को हिरासत में लिया और मामले की छानबीन कर रही है.
झंगहा थाना क्षेत्र (Jhangha Police Station Area) के बरगदही निवासी पप्पू निषाद की साढ़े तीन महीने की बेटी प्रीति निषाद को निमोनिया की शिकायत थी. बृहस्पतिवार को तबीयत खराब होने पर परिजनों ने शाम पांच बजे नर्सिंग होम में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान रात आठ बजे मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी. पिता का आरोप है कि अस्पताल में भर्ती होने के एक घंटे बाद इलाज शुरू किया गया, जिस वजह से बच्ची की जान गई है.
अस्पताल के मालिक डॉक्टर शिशिर राय ने कहा कि बच्ची की हालत बहुत गंभीर थी. बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन बच्ची की जान नहीं बच पाई. वहीं, सीओ अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि तोड़फोड़ की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी. मामले की जांच की जा रही है. जो कि साक्ष्यों सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- संगम में मिट्टी और कीचड़ के बीच होगी छठ पूजा, डिप्टी सीएम ने दी पर्व की बधाई