ETV Bharat / state

गोरखपुरः पलायन को मजबूर फैक्ट्री मालिक लगा रहा न्याय की गुहार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक फैक्ट्री मालिक न्याय की तलाश में दर-दर भटक रहा है, लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है. फैक्ट्री पर गिडा प्रबंधन द्वारा एक हफ्ते के अन्दर जगह खाली करने की नोटिस चस्पा की गई है.

मेसर्स जास इंटरनेशनल प्लाईवुड फैक्ट्री के मालिक.
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 7:11 PM IST

गोरखपुरः गिडा सेक्टर13 में स्थित मेसर्स जास इंटरनेशनल प्लाईवुड फैक्ट्री पर गिडा प्रबंधन के द्वारा नोटिस चस्पा किया गया है. प्रबंधन का कहना है कि जिस जमीन पर फैक्ट्री संचालित है वह गिडा की जमीन है.

पलायन को मजबूर फैक्ट्री मालिक लगा रहा न्याय की गुहार.


दरअसल, कुछ दिनों पूर्व गिडा सेक्टर13 में स्थित मेसर्स जास इंटरनेशनल प्लाईवुड फैक्ट्री पर गिडा प्रबंधन के द्वारा नोटिस चस्पा किया गया था, कि यह फैक्ट्री गिडा की जमीन पर अवैध रूप से संचालित हो रही है और गिडा के रिकार्ड में यह फैक्ट्री नहीं है. अतः इस फैक्ट्री को एक हफ्ते का मोहलत दिया गया था, कि इस जगह को खाली कर दें. अन्यथा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी. इस खबर को समाचार पत्रों में प्रकाशित भी किया गया था.

इसे भी पढ़ेंः-4 अक्टूबर को लखनऊ से दौड़ेगी देश की पहली निजी ट्रेन तेजस, सीएम योगी दिखाएंगे हरी झंडी


जब इस खबर की पड़ताल करने ईटीवी भारत के सवांददाता पहुंचे तो मामला कुछ और ही सामने आया. फैक्ट्री मालिक से इस विषय में बात की गई तो उनका कहना था कि समाचार पत्रों में जो खबर प्रकाशित की गई हैं वह बेबुनियाद है. मेरी फैक्ट्री और मेरे ब्रांड को बदनाम करने की साजिश के तहत यह कार्य किया गया है. मेरे पक्ष जाने बगौर इस खबर को प्रकाशित किया गया है.


फैक्ट्री मालिक ने बताया कि पूर्व में कुछ विरोधियों द्वारा साजिश करके उनकी कुछ फैक्ट्रियों पर जबरन कब्जा कर लिया गया था. उस घटना में गिडा प्रबंधन तंत्र के कुछ जिम्मेदार अधिकारी भी मिले हुए थे. जिनके खिलाफ उन्होंने पुलिस केस भी दर्ज कराया था, लेकिन सालों बीत गए अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी और पुलिस हांथ पर हांथ धरे उनके बर्बादी का तमाशा देख रही है.


फैक्ट्री मालिक जमालुद्दीन ने बताया कि जिस समय उन्होंने जमीन को किसान से खरीदा था उस समय वह जमीन गिडा की नहीं थी. जब हमको पता चला कि यह जमीन गिडा प्रबंधन के अधीन हो चुकी है. तब हमने उनसे संपर्क करने की कोशिस कि और जो भी उनके नियम कानून थे हम मानने के लिए तैयार भी हुए, लेकिन हमारी किसी भी बात को न सुनकर सीधे हमें दोसी करार देते हुए ध्वस्तीकरण का आदेश दे दिया गया.


जमालुद्दीन ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो उस फैक्ट्री में कार्य करने वाले हजारों मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे. फैक्ट्री मालिक ने कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करेंगे जिसकी जिम्मेदारी यहां के शासन प्रशासन की होगी.


इस बात पर गिडा के सीईओ संजीव रंजन का कहना था कि ध्वस्तीकरण का नोटिस लगाया गया है, लेकिन उनको एक हफ्ते की मोहलत भी दी गई है. अगर वो अपने को एक हफ्ते के अंदर सही साबित करपाते हैं, तो उनकी फैक्ट्री बच जाएगी अन्यथा ध्वस्तीकरण तय है.

गोरखपुरः गिडा सेक्टर13 में स्थित मेसर्स जास इंटरनेशनल प्लाईवुड फैक्ट्री पर गिडा प्रबंधन के द्वारा नोटिस चस्पा किया गया है. प्रबंधन का कहना है कि जिस जमीन पर फैक्ट्री संचालित है वह गिडा की जमीन है.

पलायन को मजबूर फैक्ट्री मालिक लगा रहा न्याय की गुहार.


दरअसल, कुछ दिनों पूर्व गिडा सेक्टर13 में स्थित मेसर्स जास इंटरनेशनल प्लाईवुड फैक्ट्री पर गिडा प्रबंधन के द्वारा नोटिस चस्पा किया गया था, कि यह फैक्ट्री गिडा की जमीन पर अवैध रूप से संचालित हो रही है और गिडा के रिकार्ड में यह फैक्ट्री नहीं है. अतः इस फैक्ट्री को एक हफ्ते का मोहलत दिया गया था, कि इस जगह को खाली कर दें. अन्यथा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी. इस खबर को समाचार पत्रों में प्रकाशित भी किया गया था.

इसे भी पढ़ेंः-4 अक्टूबर को लखनऊ से दौड़ेगी देश की पहली निजी ट्रेन तेजस, सीएम योगी दिखाएंगे हरी झंडी


जब इस खबर की पड़ताल करने ईटीवी भारत के सवांददाता पहुंचे तो मामला कुछ और ही सामने आया. फैक्ट्री मालिक से इस विषय में बात की गई तो उनका कहना था कि समाचार पत्रों में जो खबर प्रकाशित की गई हैं वह बेबुनियाद है. मेरी फैक्ट्री और मेरे ब्रांड को बदनाम करने की साजिश के तहत यह कार्य किया गया है. मेरे पक्ष जाने बगौर इस खबर को प्रकाशित किया गया है.


फैक्ट्री मालिक ने बताया कि पूर्व में कुछ विरोधियों द्वारा साजिश करके उनकी कुछ फैक्ट्रियों पर जबरन कब्जा कर लिया गया था. उस घटना में गिडा प्रबंधन तंत्र के कुछ जिम्मेदार अधिकारी भी मिले हुए थे. जिनके खिलाफ उन्होंने पुलिस केस भी दर्ज कराया था, लेकिन सालों बीत गए अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी और पुलिस हांथ पर हांथ धरे उनके बर्बादी का तमाशा देख रही है.


फैक्ट्री मालिक जमालुद्दीन ने बताया कि जिस समय उन्होंने जमीन को किसान से खरीदा था उस समय वह जमीन गिडा की नहीं थी. जब हमको पता चला कि यह जमीन गिडा प्रबंधन के अधीन हो चुकी है. तब हमने उनसे संपर्क करने की कोशिस कि और जो भी उनके नियम कानून थे हम मानने के लिए तैयार भी हुए, लेकिन हमारी किसी भी बात को न सुनकर सीधे हमें दोसी करार देते हुए ध्वस्तीकरण का आदेश दे दिया गया.


जमालुद्दीन ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो उस फैक्ट्री में कार्य करने वाले हजारों मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे. फैक्ट्री मालिक ने कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करेंगे जिसकी जिम्मेदारी यहां के शासन प्रशासन की होगी.


इस बात पर गिडा के सीईओ संजीव रंजन का कहना था कि ध्वस्तीकरण का नोटिस लगाया गया है, लेकिन उनको एक हफ्ते की मोहलत भी दी गई है. अगर वो अपने को एक हफ्ते के अंदर सही साबित करपाते हैं, तो उनकी फैक्ट्री बच जाएगी अन्यथा ध्वस्तीकरण तय है.

Intro:सहजनवां गोरखपुर:- सहजनवां गिडा स्थित एक फैक्ट्री मालिक न्याय की तलाश में दर बदर भटक रहा है लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है।
बिदित हो की कुछ दिनों पूर्व गिडा सेक्टर13में स्थित मेसर्स जास इंटरनेशनल प्लाईवुड फैक्ट्री पर गिडा प्रबंधन के द्वारा नोटिस चस्पा किया गया था कि यह फैक्ट्री गिडा की जमीन पर अवैध रूप से संचालित हो रही है और गिडा के रिकार्ड में यह फैक्ट्री नहीं है अतः इस फैक्ट्री को एक हफ्ते का मोहलत दिया गया था कि इस जगह को खाली करदे अन्यथा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी जिस खबर को समाचार पत्रों में प्रकाशित भी किया गया था।Body:इस खबर की पड़ताल करने जब ई टी वी भारत के सवांददाता पहुँचे तो मामला कुछ और ही सामने आया जहाँ पीड़ित फैक्ट्री मालिक से इस विषय में बात की गई तो उनका कहना था कि समाचार पत्रों में जो खबर प्रकाशित की गई है वह बेबुनियाद है मेरी फैक्ट्री व मेरे ब्रांड को बदनाम करने की साजिश के तहत यह कार्य किया गया है और बिना मेरा पक्ष जाने इस खबर को प्रकाशित किया गया है।
वहीं फैक्ट्री मालिक ने यह भी बताया कि पूर्व में कुछ विरोधियों द्वारा साजिस करके मेरी कुछ फैक्ट्रियों पर जबरन कब्जा कर लिया गया था जिसमें गिडा प्रबंधन तंत्र के कुछ जिम्मेदार अधिकारी भी मिले हुए थे जिनके खिलाफ मैने पुलिस केस भी दर्ज कराया था लेकिन सालों बीत गए अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी और पुलिस हाथ पर हाथ धरे मेरे बर्बादी का तमाशा देख रही हैConclusion:इन्हीं सब बातों को लेकरके रंजिस बस मुझे यहाँ से हटाने का जाल बुना जा रहा है और जिस जमीन को जिस समय हमने किसान से खरीदा था उस समय वह जमीन गिडा की नहीं थी जब हमको पता चला कि यह जमीन गिडा प्रबंधन के अधीन हो चुकी है तब हमने उनसे संपर्क करने की कोसिस कि और जो भी उनके नियम कानून थे हम मानने के लिए तैयार भी हुए लेकिन हमारी किसी भी बात को न सुनकर सीधे हमें दोसी करार देते हुए ध्वस्तीकरण का आदेश दे दिया गया अगर ऐसा होता है तो उस फैक्ट्री में कार्य करने वाले हजारों मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे एक तरफ तो सरकार बाहर से उद्द्यमियों को बुलाकर गिडा में रोजगार करने की बात कह रही है और दूसरी तरफ एक फैक्ट्री जो कई वर्षों से यहाँ के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दी है उसे ध्वस्त करने की बात कही जा रही है अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करेंगे जिसकी जिम्मेदारी यहाँ के शासन प्रशासन की होगी।
इस बावत गिडा सी ई ओ संजीव रंजन का कहना था कि ध्वस्तीकरण का नोटिस लगाया गया है लेकिन उनको एक हफ्ते की मोहलत भी दी गई है अपने को सही साबित करने की अगर वो ऐसा करपाते हैं तो उनकी फैक्ट्री बच जाएगी अन्यथा ध्वस्तीकरण तय है।

बाइट:- गिडा ceo संजीव रंजन
बाइट:- फैक्ट्री मालिक जमालुद्दीन

मुकेश कुमार दुबे
सहजनवां विधानसभा
मो0:- 9621227277

रिपोर्टर ऐप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.