गोरखपुर: अगर आप हवाई जहाज से यात्रा कर रहे हैं और आपके सूटकेस में ज्वेलरी समेत कोई भी महत्वपूर्ण सामग्री है, तो उसके भी चोरी हो जाने का खतरा है. ऐसा एक मामला गोरखपुर एयरपोर्ट से जुड़ा सामने आया है, जिसमें फेसबुक के डायरेक्टर पुष्कर त्रिपाठी की मां के गहने, बैग के अंदर से चोरी हो गए. यह घटना करीब तीन माह पुरानी है. लेकिन, इसको लेकर कैलिफोर्निया में बैठे देवरिया के बरहज कस्बा निवासी, फेसबुक के डायरेक्टर पुष्कर त्रिपाठी ने अधिकारियों से लगातार बातचीत की और अंततः उनके द्वारा भेजी गई मेल और उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशन के बाद, शहर के कैंट थाना क्षेत्र में गहनों की चोरी की एफआईआर दर्ज की गई है.
प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट शशि भूषण राय ने बताया कि उन्हें साक्ष्य उपलब्ध कराए गए हैं, जिसमें बैग स्कैन में एक चेन दिखाई दे रही है. तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है और अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की भी जाएगी. तहरीर के अनुसार गोरखपुर एयरपोर्ट से फेसबुक के डायरेक्टर की मां दुर्गा त्रिपाठी 9 नवम्बर 2022 को गोरखपुर से स्पाइस जेट की फ्लाइट से दिल्ली गई थीं. तीन माह से विमानन कंपनी एयरपोर्ट अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. अब अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की है. दर्ज केस के मुताबिक पुष्कर मूल रूप से देवरिया जिले के बरहज के रहने वाले हैं. वह वर्तमान में अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहते हैं और फेसबुक के डायरेक्टर हैं. उनका गोरखपुर शहर के सिविल लाइन में मकान है.
इस चोरी का पता दिल्ली पहुंचने पर दुर्गा त्रिपाठी को तब हुआ जब उन्हें बैग का लॉक टूटा मिला था. चेक करने पर पता चला कि बैग में रखी सोने की बाली व चेन गायब है. इसकी तत्काल उन्होंने शिकायत एयरपोर्ट के अधिकारियों से की. छानबीन करने पर पता चला कि गोरखपुर एयरपोर्ट में प्रवेश करते समय बैग में गहने थे, जो बैग स्कैनर में दिख रहे हैं. रास्ते में किसी ने बैग का लॉक तोड़कर गहने चुराए हैं. इस मामले में उनकी शिकायत पर बीते तीन महीने से कोई कार्रवाई नहीं की गई. लेकिन, इस बीच फेसबुक डायरेक्टर ने मामले को लेकर अपनी कोशिश जारी रखी और उन्हें सफलता मिली. अब पुलिस ने केस दर्ज किया है. प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट शशिभूषण राय ने बताया है कि बैग स्कैन में एक चेन दिखाई दे रही है. तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके जांच की जा रही है.