गोरखपुर: कुछ दिन पहले ऑरेंज जोन घोषित हुए जनपद में शासन के निर्देश पर अब हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन मंगलवार से शुरू हो गया है. कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 6 केंद्र बनाए गए हैं. 2935 परीक्षक अलग-अलग केंद्रों पर 25 मई तक लगभग 6 लाख 80 हजार कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे.
परीक्षकों की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था
मूल्यांकन केंद्रों पर कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए समुचित व्यवस्था की गई है. यहां आने वाले परीक्षकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है.
कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. शासन से जो भी निर्देश प्राप्त हुए हैं, उनका पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है. बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो गया है. मूल्यांकन में पारदर्शिता के लिए हर कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.
- डॉ योगेन्द्र नाथ सिंह, ज्वाइंट डायरेक्टर गोरखपुर मंडल माध्यमिक शिक्षा परिषद