ETV Bharat / state

गोरखपुर: ईटीवी भारत की खबर का असर, बदले गए पोल, बहाल हुई विद्युत आपूर्ति

जनपद में भारी वर्षा के कारण भटहट सब स्टेशन से विद्युत व्यस्था पूरी तरह से ठप हो गई थी. ईटीवी भारत ने इससे संबंधित खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसके बाद अधिशासी अभियंता हवलदार रावत ने रविवार को नए पोल लगा कर आपूर्ति बहाल करवाई. वहीं, ग्रामीणों ने इसके लिए ईटीवी भारत का धन्यवाद किया.

ईटीवी भारत के खबर का असर, बदले गए पोल बहाल हुई आपूर्ति
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 6:18 AM IST

गोरखपुर : मूसलाधार बारिश से बैलों गांव स्थित रमवापुर राजवाहा के नहर पटरी पर लगे तीन विद्युत पोल धराशाई हो गए थे. जिसके बाद ईटीवी भारत ने शनिवार को 'बारिश में गिरे बिजली के पोल, कई गांव की बत्ती गुल' नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. विद्युत विभाग के एक्सईएन ने खबर को संज्ञान में लेते हुए रविवार को तीनों पोल ठीक करा कर आपूर्ति बहाल करवा दिया.

ईटीवी भारत की खबर के बाद बहाल हुई बिजली आपूर्ति.

तेज बारिश और आंधी बनी आफत -

  • विद्युत उपकेंद्र भटहट (कतरारी) से सेवित क्षेत्र के सैकड़ों गांवों में विद्युत आपूर्ति की जाती है.
  • उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति हेतु बैलों, भटहट, नटवां, तलकुलहां और सोहसां सहित पांच फीटर लगाए गए हैं.
  • गुरुवार की रात भयंकर आंधी के साथ बारिश हुई.
  • बारिश से बिजली के कई पोल टूट कर गिर गए.
  • विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई.
  • ईटीवी भारत की खबर को विद्युत विभाग के एक्सईएन ने संज्ञान में लिया.
  • रविवार को नये पोल लगाकर ठप बिजली आपूर्ति फिर से बहाल कर दी गई.

गांव वालों का कहना है कि भारी वर्षा के कारण विद्युत व्यस्था लड़खड़ा गई थी. मुश्किल से 10 घंटा बिजली मिली थी, बाकी समय अंधेरे में गुजारना पड़ा था. ईटीवी भारत ने हमारी खबर प्रकाशित किया, जिससे हमें जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल हो गई. ईटीवी भारत का बहुत-बहुत धन्यवाद .

गोरखपुर : मूसलाधार बारिश से बैलों गांव स्थित रमवापुर राजवाहा के नहर पटरी पर लगे तीन विद्युत पोल धराशाई हो गए थे. जिसके बाद ईटीवी भारत ने शनिवार को 'बारिश में गिरे बिजली के पोल, कई गांव की बत्ती गुल' नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. विद्युत विभाग के एक्सईएन ने खबर को संज्ञान में लेते हुए रविवार को तीनों पोल ठीक करा कर आपूर्ति बहाल करवा दिया.

ईटीवी भारत की खबर के बाद बहाल हुई बिजली आपूर्ति.

तेज बारिश और आंधी बनी आफत -

  • विद्युत उपकेंद्र भटहट (कतरारी) से सेवित क्षेत्र के सैकड़ों गांवों में विद्युत आपूर्ति की जाती है.
  • उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति हेतु बैलों, भटहट, नटवां, तलकुलहां और सोहसां सहित पांच फीटर लगाए गए हैं.
  • गुरुवार की रात भयंकर आंधी के साथ बारिश हुई.
  • बारिश से बिजली के कई पोल टूट कर गिर गए.
  • विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई.
  • ईटीवी भारत की खबर को विद्युत विभाग के एक्सईएन ने संज्ञान में लिया.
  • रविवार को नये पोल लगाकर ठप बिजली आपूर्ति फिर से बहाल कर दी गई.

गांव वालों का कहना है कि भारी वर्षा के कारण विद्युत व्यस्था लड़खड़ा गई थी. मुश्किल से 10 घंटा बिजली मिली थी, बाकी समय अंधेरे में गुजारना पड़ा था. ईटीवी भारत ने हमारी खबर प्रकाशित किया, जिससे हमें जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल हो गई. ईटीवी भारत का बहुत-बहुत धन्यवाद .

Intro:गोरखपुर में भारी वर्षा के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है. वही विद्युत व्यस्था पूरी तरह चरमरा गई थी. भटहट सबस्टेशन से सेवित गांव में पांच विद्युत पोल ढहने से दर्जनों दर्जनों के हजारों उपभोक्ताओं की आपूर्ति ठप थी. ईटीवी भारत ने इस समस्या से संबंधित खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर को संज्ञान में लेकर अधिसाशी अभियंता ने रविवार को नए पोल लगा कर आपूर्ति बहाल करवा दिया.

पिपराइच गोरखपुरः जनपद के विद्युत उपकेंद्र भटहट (कतरारी) से सेवित क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैलों सहित सौकड़ों गांव में विद्युत आपूर्ति की जाती है. गुरुवार की रात में हो रही मूसलाधार बारिश से बैलों गांव स्थित रमवापुर राजवाहा के नहर पटरी पर लगे तीन विद्युत पोल धरासायी हो गए थे. जिसके कारण कई गांव की आपूर्ति ठप हो गई थी. ईटीवी भारत ने शनिवार को बारिश में गिरे बिजली के पोल, कई गांव की बत्ती गुल नामक शीर्ष से प्रमुखता सेखबर प्रकाशित किया था. विद्युत विभाग के एक्सिएन हवलदार रावत ने ईटीवी भारत के खबर को संज्ञान में लिया और रविवार को आननफानन में तीनों पोल ठीक करा कर आपूर्ति बहाल करवा दिया.

बताते चलें कि विद्युत सबस्टेशन भटहट (कतराती) से सेवित क्षेत्र के सैकड़ों गांव में विद्युत आपूर्ति की जाती है उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति हेतु बैलो, भटहट, नटवां तलकुलहां सोहसां सहित पांच फीटर लगाये है. सोमवारी की रात से रुक रुक कर मुसलाधार वर्षा हो रही थी. बारिश सुरु होते ही विद्युत व्यस्था पूरी तरह चरमरा गई थी. छोटे मोटे फाल्ट को ठीक करने में विद्युत कर्मियों के हाथ पांव फूल गए थे. किसी तरह गुरुवार को बैलों फीडर की आपूर्ति बहाल हुई थी. गुरुवार के रात में ही तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश में बैलों गांव के उत्तर दिशा में स्थित नहर के पटरी पर लगे दो विद्युत पोल धरासायी हो गए थे. वही हरीजन बस्ती में उसी नहर के पटरी पर लगा 15 केबीए का ट्रांसफार्मर सहित एक पोल टूट कर गिर पड़ा था. जिससे सैकड़ों उपभोक्ताओं की आपूर्ति बाधित हो गई थी.Body:उपभोक्ता चन्द्रभान प्रजापति, संजय पाल, मैनुद्दीन, छेदी, जकीऊल्लाह, मुक्तिनाथ प्रजापति, करिया सेठ, उमा विश्वकर्मा, हकीमुल्ला रामअशीष प्रजापति का कहना था कि वर्षा शुरु होते ही विद्युत व्यस्था लड़खड़ा गई है सोमार की शाम से शुक्रवार की रात तक बडी़, मुश्किल से दस घण्टा बिजली मिली थी बाकी समय अंधेरे में गुजाराना पड़त था. वर्षा के समय कीड़ेमकोड़े तथा मच्छरों का प्रकोप बड़ जाता है.अंधेरे में रात गुजरना मुश्किल हो रहा था. आपूर्ति बहाल होते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी उन्होंने ईटीवी भारत को खबर प्रकाशित करने के लिए धन्यवाद दिया.
Conclusion:उपभोक्ता चन्द्रभान प्रजापति, संजय पाल, मैनुद्दीन, छेदी, जकीऊल्लाह, मुक्तिनाथ प्रजापति, करिया सेठ, उमा विश्वकर्मा, हकीमुल्ला रामअशीष प्रजापति का कहना था कि वर्षा शुरु होते ही विद्युत व्यस्था लड़खड़ा गई है सोमार की शाम से शुक्रवार की रात तक बडी़, मुश्किल से दस घण्टा बिजली मिली थी बाकी समय अंधेरे में गुजाराना पड़त था. वर्षा के समय कीड़ेमकोड़े तथा मच्छरों का प्रकोप बड़ जाता है.अंधेरे में रात गुजरना मुश्किल हो रहा था. आपूर्ति बहाल होते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी उन्होंने ईटीवी भारत को खबर प्रकाशित करने के लिए धन्यवाद दिया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.