ETV Bharat / state

देश समाज की एकजुटता के लिए जाति भेदभाव को मिटाना जरूरी: सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के प्रताप सभागार फॉउंडेशन ट्रस्ट व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहा कि जातीय संगठनों को जाति विशेष का संगठन बनने की बजाय सामाजिक संगठन बनकर समाज और देश को एकजुट करने के लिए काम करना चाहिए.

Etv Bharat
जाति भेदभाव को मिटाना जरूरी
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 10:45 PM IST

गोरखपुर: शनिवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तारामंडल रोड स्थित क्षत्रिय भवन, प्रताप सभागार में महाराणा प्रताप की अश्वारोही प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि,देश व समाज के लिए जातीय भेदभाव, छुआछूत व अश्पृश्यता महापाप है. ये वे कारण हैं जिनसे स्वदेश व स्वधर्म पर संकट आए. देश गुलाम हुआ, धर्मस्थल नष्ट हुए. स्वदेश और स्वधर्म की रक्षा के लिए आज राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप के त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है. देश और समाज की एकजुटता के लिए जातीय भेदभाव, अश्पृश्यता को तिलांजलि देना हम सबका दायित्य होना चाहिए.

etv bharat
सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप की अश्वारोही प्रतिमा का किया अनावरण

मुख्यमंत्री ने कहा कि जातीय संगठनों को जाति विशेष का संगठन बनने की बजाय सामाजिक संगठन बनकर, समाज व देश को एकजुट करने के लिए, समाज की कुरीतियों, विकृतियों को दूर करने का बीड़ा उठाना होगा. इस कार्य के लिए महाराणा प्रताप आदर्श रूप में हैं. जिन्होंने भील, मीणा, थारू जनजातियों को साथ जोड़कर स्वदेश व स्वधर्म के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश व धर्म के लिए महाराणा प्रताप, वीर शिवाजी,गुरु गोविंद सिंह व ऐसे ही अनगिनत नायकों के बलिदान की प्रेरणा से, नई पीढ़ी को दीक्षित करने की जरूरत है. राष्ट्रनायकों की प्रेरणा से समाज को एकजुट किया जा सकता है. महाराणा प्रताप का त्याग व बलिदान राज्य, जाति या परिवार के लिए नहीं था बल्कि देश व धर्म के लिए था. संधि के लिए अकबर द्वारा भेजे गए राजा के साथ उन्होंने इसीलिए भोजन करने से मना कर दिया कि, उन्हें देश के प्रति स्वाभिमान से समझौता करना गंवारा नहीं था. स्वदेश व स्वधर्म की लड़ाई में उन्होंने तमाम दुर्ग व किले वापस जीतकर सनातन धर्म व भारत का स्वाभिमान बढ़ाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज को एकजुट कर वह इस लड़ाई में सफल हुए. इस लड़ाई में उनकी सेना का योगदान था, उनके घोड़े चेतक का, भामाशाह का, सेनापति पूंजा, भील, मीणा जनजातीय समाज का योगदान था। भील व मीणा लोग आज भी महाराणा प्रताप के दिखाए स्वाभिमान पथ पर बने हुए हैं.

इसे भी पढे़-चालिहो महोत्सव से नए मंदिर में विराजेंगे झूलेलाल, सीएम योगी करेंगे लोकार्पण

सीएम योगी ने कहा कि जब समाज बिखरा हुआ होता है तो सोमनाथ मंदिर टूटता है, अयोध्या में राम मंदिर अपवित्र होता है, और जब समाज एकजुट होता है तो अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होता है. उन्होंने कहा कि समाज से विकृतियों को दूर कर हम सामाजिक एकता का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं. यह हमारा दायित्व है और महाराणा प्रताप की प्रेरणा भी. उन्होंने अपील की कोई भी संगठन जातिवाद के लिए काम करने की बजाय समाज से बाल विवाह, शराबखोरी व बालक-बालिका में भेदभाव जैसी विकृतियों को दूर करने के लिए काम करने वाला होना चाहिए. यही महाराणा प्रताप के बलिदान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन का माध्यम भी होगा. महाराणा प्रताप के त्याग व बलिदान को नमन करने के लिए हर भारतवासी हल्दीघाटी व मेवाड़ को नमन करता है. प्रतिमा अनावरण समारोह को संबोधित करते हुए सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सनातनी विचारों व हिंदुवा सूर्य महाराणा प्रताप के आदर्शों के संवाहक हैं. योगी जी में समाज व देश के लिए राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप जैसा तेज व समर्पण दिखाई देता है.

यह भी पढ़े-चेयरमैन के पैरों पर गिरकर माफी मांग रहे सफाईकर्मी का वीडियो वायरल, नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया साजिश

गोरखपुर: शनिवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तारामंडल रोड स्थित क्षत्रिय भवन, प्रताप सभागार में महाराणा प्रताप की अश्वारोही प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि,देश व समाज के लिए जातीय भेदभाव, छुआछूत व अश्पृश्यता महापाप है. ये वे कारण हैं जिनसे स्वदेश व स्वधर्म पर संकट आए. देश गुलाम हुआ, धर्मस्थल नष्ट हुए. स्वदेश और स्वधर्म की रक्षा के लिए आज राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप के त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है. देश और समाज की एकजुटता के लिए जातीय भेदभाव, अश्पृश्यता को तिलांजलि देना हम सबका दायित्य होना चाहिए.

etv bharat
सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप की अश्वारोही प्रतिमा का किया अनावरण

मुख्यमंत्री ने कहा कि जातीय संगठनों को जाति विशेष का संगठन बनने की बजाय सामाजिक संगठन बनकर, समाज व देश को एकजुट करने के लिए, समाज की कुरीतियों, विकृतियों को दूर करने का बीड़ा उठाना होगा. इस कार्य के लिए महाराणा प्रताप आदर्श रूप में हैं. जिन्होंने भील, मीणा, थारू जनजातियों को साथ जोड़कर स्वदेश व स्वधर्म के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश व धर्म के लिए महाराणा प्रताप, वीर शिवाजी,गुरु गोविंद सिंह व ऐसे ही अनगिनत नायकों के बलिदान की प्रेरणा से, नई पीढ़ी को दीक्षित करने की जरूरत है. राष्ट्रनायकों की प्रेरणा से समाज को एकजुट किया जा सकता है. महाराणा प्रताप का त्याग व बलिदान राज्य, जाति या परिवार के लिए नहीं था बल्कि देश व धर्म के लिए था. संधि के लिए अकबर द्वारा भेजे गए राजा के साथ उन्होंने इसीलिए भोजन करने से मना कर दिया कि, उन्हें देश के प्रति स्वाभिमान से समझौता करना गंवारा नहीं था. स्वदेश व स्वधर्म की लड़ाई में उन्होंने तमाम दुर्ग व किले वापस जीतकर सनातन धर्म व भारत का स्वाभिमान बढ़ाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज को एकजुट कर वह इस लड़ाई में सफल हुए. इस लड़ाई में उनकी सेना का योगदान था, उनके घोड़े चेतक का, भामाशाह का, सेनापति पूंजा, भील, मीणा जनजातीय समाज का योगदान था। भील व मीणा लोग आज भी महाराणा प्रताप के दिखाए स्वाभिमान पथ पर बने हुए हैं.

इसे भी पढे़-चालिहो महोत्सव से नए मंदिर में विराजेंगे झूलेलाल, सीएम योगी करेंगे लोकार्पण

सीएम योगी ने कहा कि जब समाज बिखरा हुआ होता है तो सोमनाथ मंदिर टूटता है, अयोध्या में राम मंदिर अपवित्र होता है, और जब समाज एकजुट होता है तो अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होता है. उन्होंने कहा कि समाज से विकृतियों को दूर कर हम सामाजिक एकता का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं. यह हमारा दायित्व है और महाराणा प्रताप की प्रेरणा भी. उन्होंने अपील की कोई भी संगठन जातिवाद के लिए काम करने की बजाय समाज से बाल विवाह, शराबखोरी व बालक-बालिका में भेदभाव जैसी विकृतियों को दूर करने के लिए काम करने वाला होना चाहिए. यही महाराणा प्रताप के बलिदान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन का माध्यम भी होगा. महाराणा प्रताप के त्याग व बलिदान को नमन करने के लिए हर भारतवासी हल्दीघाटी व मेवाड़ को नमन करता है. प्रतिमा अनावरण समारोह को संबोधित करते हुए सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सनातनी विचारों व हिंदुवा सूर्य महाराणा प्रताप के आदर्शों के संवाहक हैं. योगी जी में समाज व देश के लिए राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप जैसा तेज व समर्पण दिखाई देता है.

यह भी पढ़े-चेयरमैन के पैरों पर गिरकर माफी मांग रहे सफाईकर्मी का वीडियो वायरल, नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया साजिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.