गोरखपुरः प्रधानमंत्री की अपील पर जनता कर्फ्यू का असर पूरे देश में देखने को मिला. मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में भी हर ओर सन्नाटा पसरा रहा. इसके साथ ही लोगों ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए कमर कस ली है. शाम में लोगों ने ताली, थाली और ढोल बजाकर कोरोना के खिलाफ जंग में पूरी मुस्तैदी से जुट गए.
विश्व का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है. टिकट घर, वेटिंग हॉल पर भी पूरा सन्नाटा देखा गया. पूरे रेलवे स्टेशन पर इस जनता कर्फ्यू का असर दिख रहा था. जो भी यात्री बाहर से आ रहे हैं स्टेशन पर डॉक्टरों की टीम लगाई गई है .जो उन्हें चेककर के वहां से जाने दे रहे हैं. जिस भी यात्री पर टेंपरेचर अधिक है, उसे तुरंत गोरखपुर के जिला अस्पताल भेजा जा रहा है.
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गोरखनाथ मंदिर 21 तारीख से लेकर 31 तारीख तक श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं गोरखपुर का हृदय कहे जाने वाले गोलघर मार्केट पर भी पूरी तरीके से सन्नाटा पसरा हुआ है. रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रशासन द्वारा सारे अधिकारी स्टेशन पर मौजूद हैं. आने-जाने वाले सभी यात्रियों की गहन चेकिंग करने के बाद से ही उन्हें जाने दिया जा रहा है.