ETV Bharat / state

गोरखपुर एयरपोर्ट से शुरू हुईं उड़ानें, यात्रियों में खुशी - domestic flights in gorakhpur

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर एयरपोर्ट से घरेलू उड़ानों को मंजूरी मिलने के बाद सोमवार से घरेलू सेवा शुरू कर दी गई है. सोमवार को दिल्ली और मुंबई के लिए रनवे से विमानों ने उड़ान भरी. यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ बैग को सैनिटाइज किया गया.

etv bharat
गोरखपुर हवाई यात्रा शुरू.
author img

By

Published : May 25, 2020, 4:04 PM IST

Updated : May 25, 2020, 5:45 PM IST

गोरखपुर: कोराना वायरस के चलते जहां देश में घरेलू उड़ानों पर रोक लगा दी गई थी, वहीं सोमवार से घरेलू उड़ानों को मंजूरी मिल गई है. जिले के एयरपोर्ट से सोमवार को दिल्ली और मुंबई के लिए रनवे से विमानों ने उड़ान भरी. इस दौरान जो भी यात्री एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनकी थर्मल स्क्रीनिंग के साथ उनके बैग सैनिटाइज किया गया और मोबाइल की भी जांच की गई. जिनके मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड था, उन्हें ही प्रवेश दिया गया.

गोरखपुर हवाई यात्रा शुरू.

उड़ान के समय आलाधिकारी रहे मौजूद
उड़ान के समय एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर और सिटी मजिस्ट्रेट समेत पुलिस के आलाधिकारी भी व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे रहे. इस दौरान एयरपोर्ट डायरेक्टर एके द्विवेदी और सिटी मजिस्ट्रेट पूरी व्यवस्था पर निगरानी बनाए हुए थे. तेलंगाना सरकार ने अपने यहां विमान के लैंडिंग की इजाजत नहीं दी है, जिसके चलते हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को निराशा हाथ लगी.

एयरपोर्ट पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग
गोरखपुर एयरपोर्ट से प्रतिदिन 8 उड़ानें होती हैं, जो दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, प्रयागराज, बंगलुरु के यात्रियों को ले जाती है. इस एयरपोर्ट ने लॉकडाउन से पहले रिकॉर्ड संख्या में यात्रियों का परिवहन भी किया था, लेकिन लॉकडाउन में उड़ान सेवा पर रोक लगने से एयरपोर्ट पूरी तरह बंद था. सोमवार से जब उड़ानें शुरू हुई तो एयरपोर्ट पहुंचने वाले यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप चेक किया गया, फिर उनके बैग को सैनिटाइज किया गया. इसके बाद उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई और उन्हें यात्री कक्ष में बैठने की अनुमति दी गई.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने की कैब की व्यवस्था
एयरपोर्ट जाने और आने वाले यात्रियों के लिए कैब की व्यवस्था की गई, उनका किराया भी जिला प्रशासन ने निर्धारित किया है. अधिक किराया लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही गई है. फिलहाल चार विमानों के उड़ान की अनुमति एयरपोर्ट को मिली है, जिसमें से 3 दिनों तक हैदराबाद की उड़ान नहीं हो सकेगी. फिलहाल यहां की फ्लाइट निरस्त कर दी गई है, अब 3 दिन बाद संचालन की उम्मीद है.

फ्लाइट का टाइम
दिल्ली से स्पाइसजेट की फ्लाइट दोपहर 1 बजे गोरखपुर पहुंचेगी और इसके बाद 1:30 बजे वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी. वहीं दिल्ली से एयर इंडिया की फ्लाइट का आगमन दोपहर 2:45 बजे होगा और इसका प्रस्थान 3:25 पर हो जाएगा. मुंबई से स्पाइसजेट की फ्लाइट दोपहर 2:20 बजे पहुंचेगी और 2:50 बजे प्रस्थान करेगी.

गोरखपुर: कोराना वायरस के चलते जहां देश में घरेलू उड़ानों पर रोक लगा दी गई थी, वहीं सोमवार से घरेलू उड़ानों को मंजूरी मिल गई है. जिले के एयरपोर्ट से सोमवार को दिल्ली और मुंबई के लिए रनवे से विमानों ने उड़ान भरी. इस दौरान जो भी यात्री एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनकी थर्मल स्क्रीनिंग के साथ उनके बैग सैनिटाइज किया गया और मोबाइल की भी जांच की गई. जिनके मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड था, उन्हें ही प्रवेश दिया गया.

गोरखपुर हवाई यात्रा शुरू.

उड़ान के समय आलाधिकारी रहे मौजूद
उड़ान के समय एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर और सिटी मजिस्ट्रेट समेत पुलिस के आलाधिकारी भी व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे रहे. इस दौरान एयरपोर्ट डायरेक्टर एके द्विवेदी और सिटी मजिस्ट्रेट पूरी व्यवस्था पर निगरानी बनाए हुए थे. तेलंगाना सरकार ने अपने यहां विमान के लैंडिंग की इजाजत नहीं दी है, जिसके चलते हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को निराशा हाथ लगी.

एयरपोर्ट पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग
गोरखपुर एयरपोर्ट से प्रतिदिन 8 उड़ानें होती हैं, जो दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, प्रयागराज, बंगलुरु के यात्रियों को ले जाती है. इस एयरपोर्ट ने लॉकडाउन से पहले रिकॉर्ड संख्या में यात्रियों का परिवहन भी किया था, लेकिन लॉकडाउन में उड़ान सेवा पर रोक लगने से एयरपोर्ट पूरी तरह बंद था. सोमवार से जब उड़ानें शुरू हुई तो एयरपोर्ट पहुंचने वाले यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप चेक किया गया, फिर उनके बैग को सैनिटाइज किया गया. इसके बाद उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई और उन्हें यात्री कक्ष में बैठने की अनुमति दी गई.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने की कैब की व्यवस्था
एयरपोर्ट जाने और आने वाले यात्रियों के लिए कैब की व्यवस्था की गई, उनका किराया भी जिला प्रशासन ने निर्धारित किया है. अधिक किराया लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही गई है. फिलहाल चार विमानों के उड़ान की अनुमति एयरपोर्ट को मिली है, जिसमें से 3 दिनों तक हैदराबाद की उड़ान नहीं हो सकेगी. फिलहाल यहां की फ्लाइट निरस्त कर दी गई है, अब 3 दिन बाद संचालन की उम्मीद है.

फ्लाइट का टाइम
दिल्ली से स्पाइसजेट की फ्लाइट दोपहर 1 बजे गोरखपुर पहुंचेगी और इसके बाद 1:30 बजे वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी. वहीं दिल्ली से एयर इंडिया की फ्लाइट का आगमन दोपहर 2:45 बजे होगा और इसका प्रस्थान 3:25 पर हो जाएगा. मुंबई से स्पाइसजेट की फ्लाइट दोपहर 2:20 बजे पहुंचेगी और 2:50 बजे प्रस्थान करेगी.

Last Updated : May 25, 2020, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.