गोरखपुर: कोरोना की महामारी से उपजे संकट में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जिले के एक डॉक्टर डीपी सिंह ने अनोखी मेडिकल किट तैयार किया है. इस किट में दवाइयों से लेकर ऑक्सीजन और बाईपैप तक की सुविधा घर पर ही लोगों को मिल जाएगी. टेलीमेडिसिन और जूम वीडियो एप के जरिए इस किट की पूरी टेक्नोलॉजी से डॉक्टरों की एक्सपर्ट टीम 24 घंटे जुड़ी रहेगी, जो मरीजों की निगरानी और संपर्क रखेगी.
कोरोना के क्रिटिकल मरीजों को सुरक्षित रखने और हॉस्पिटल की भागदौड़ से बचाने में यह बहुत ही मददगार होगी. इस किट को गोरखपुर के आर्यन हॉस्पिटल के निदेशक और प्रसिद्ध एमडी मेडिसिन डॉ. डीपी सिंह ने तैयार किया है. खास बात यह है कि घर में होने के साथ ही यह किट ऑक्सीजन सिलेंडर की भरपाई भी करती रहेगी. हॉस्पिटल फुल होने से कोरोना के मरीजों को मेडिकल सुविधाएं मिलने में काफी दिक्कत हो रही है.
किट की शुरुआती कीमत 20 हजार
डॉ. डीपी सिंह ने अपनी इस किट का डिमांस्ट्रेशन ईटीवी भारत के साथ करते हुए बताया कि टेलीमेडिसिन और जूम आधारित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा के साथ जुड़ा हुआ यह पूरा होम केयर हॉस्पिटल होगा, जो वर्चुअली ऑपरेट किया जाएगा. इसको लगवाने में 20 हजार तक का खर्च आयेगा, जो किसी भी हॉस्पिटल में भर्ती होने से कई गुना कम है. पूरी तरह से सॉफ्टवेयर से कनेक्ट इस किट में ऑक्सीजन के साथ जुड़ा हुआ एक मॉनिटर सिस्टम होगा. साथ में ऑक्सीमीटर, ग्लूकोमीटर भी जुड़ा होगा. फीवर से लेकर ब्लड के सैंपल तक का भी स्टेटस इस किट के जरिए पता चलेगा.
दवाओं के साथ एक्सपर्ट डॉक्टर मरीज पर रखेंगे नजर
डॉक्टर सिंह का मानना है कि इस किट के घर में स्थापित कर देने से कोरोना के मरीजों को शुरू में ही स्ट्रांग और प्रभावी फर्स्ट ऐड देकर मृत्यु दर को शून्य किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा तैयार की गई डॉक्टरों की एक प्रशिक्षित टीम इस किट के सॉफ्टवेयर के साथ जुड़ी रहेगी, जो मरीज के घर के एक प्रशिक्षित व्यक्ति के साथ तालमेल स्थापित करते हुए मरीज को जरूरी सेवाएं और दवाएं उपलब्ध कराती रहेगी. इसे ट्रायल बेस पर सफल पाने के बाद ही डॉ. डीपी सिंह उन मरीजों के लिए भी लॉन्च करने जा रहे हैं, जो घर पर ही इलाज की सुविधा पाना चाहते हैं और अस्पतालों की भागदौड़ से भी बचना चाहते हैं.
किट मार्केट से भी खरीद सकते हैं मरीज
डॉ. डीपी सिंह ने कहा कि मरीज चाहे तो इस किट में लगने वाले सामान को मार्केट से भी खरीदकर उनकी टीम से संपर्क कर अपने घर में स्थापित कर सकता है. लेकिन इसकी वर्किंग के लिए उसे हॉस्पिटल की तरफ से तैयार किए गए सॉफ्टवेयर से जुड़ना होगा.
जानिए क्या है इस मेडिकल किट में
इस किट में ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर, पल्स ऑक्सीमीटर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, शुगर लेवल मॉनिटर,थर्मामीटर, कोविड में दी जाने वाली दवाएं, पैथोलॉजी मॉनिटर, नेबुलाइजर और ऑक्सीजन सपोर्ट सिलेंडर के साथ ऑटोमेटिक ऑक्सीजन फिलिंग सिस्टम शामिल होगा. डॉ डीपी सिंह ने अस्पतालों में मरीजों की बढ़ती भीड़ और इलाज में आ रहे संकट को देखते हुए इस मेडिकल किट को तैयार किया है, जिसके फार्मूले को वह पेटेंट भी करा रहे हैं.
20 वर्षों से चिकित्सा के क्षेत्र में हैं डॉ डीपी सिंह सक्रिय
डॉ डीपी सिंह एक ख्यातिलब्ध चिकित्सक हैं. वह 20 वर्षों से अधिक समय से चिकित्सा के क्षेत्र में पूर्वांचल में सक्रिय हैं. उनके अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर से लेकर कोविड-19 के 40 बेड पर मरीज भर्ती हैं, लेकिन इस महामारी में फेल होती व्यवस्थाओं के निदान के लिए कुछ करना जरूरी था, जिसके क्रम में उन्होंने यह कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि जो भी इस किट की सुविधा प्राप्त करेगा उसके घर के एक सदस्य को खास ट्रेनिंग के जरिए दक्ष बनाया जाएगा, जो मरीज की निगरानी करता रहेगा और समस्या आने पर तत्काल एक्सपर्ट टीम से संपर्क स्थापित कर जरूरी दवाओं से मरीज को नियंत्रित करेगा.